चंडीगढ़: पंजाब में अमृतपाल सिंह पर हुई कार्रवाई का असर हरियाणा समेत अब चंडीगढ़ में भी दिखने लगा है. हरियाणा और चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. पंजाब से आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है. वहीं इस मामले को लेकर चंडीगढ़ जिला अधिकारी ने शहर में धारा 144 लगा दी है. धारा 144 लगने के बाद 5 या 5 से ज्यादा व्यक्ति कहीं भी इकट्ठा नहीं हो सकते या प्रदर्शन नहीं कर सकते. यानी शहर में पांच से ज्यादा व्यक्ति एक साथ इकट्ठा भी नहीं हो सकेंगे.
किसी भी तरह का रोष प्रदर्शन सिर्फ सेक्टर 25 स्थित रैली ग्राऊंड में कर सकते हैं. जिलाधिकारी द्वारा जारी किए आदेश में कहा गया है कि चंडीगढ़ में कोई भी व्यक्ति, जिसके पास किसी भी तरह का हत्यार चाहे वो लाइसेंसी क्यों ना हो. कोई भी उसे लेकर नहीं चल सकता. तलवार, लाठी और किसी भी तरह की नुकीली चीज को लेकर चलने की भी मनाही है. जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेशों के मुताबिक 22 मार्च तक का आदेश लागू रहेगा.