चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला जिले के खड़क मंगोली गांव में नदी के तेज बहाव में कार सहित फंसी महिला की जान बचाने वाले 15 व्यक्तियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है. महिला की जान बचाने का साहसिक कार्य करने में एक महिला समेत 15 लोग शामिल थे. सीएम ने सभी लोगों को कुल 3 लाख 15 हजार रुपये की नगद राशि और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें-पंचकूला के खड़क मंगोली के पास माथा टेकने आई महिला गाड़ी सहित नदी में बही...और फिर ऐसे हुआ चमत्कार
दरअसल 25 जून, 2023 की सुबह करीब 9:30 बजे पंचकूला जिले की एक महिला संगीता बजाज, एमडीसी पूजा करने के लिए गई थी और अपनी गाड़ी सहित खड़क मंगोली नदी में फंस गई थी. इसी दौरान अचानक से नदी में ज्यादा पानी आने के कारण महिला गाड़ी सहित नदी में बहने लगी. यह देखकर वहां मौजूद खड़क मंगोली के 15 व्यक्तियों (14 युवक व 1 युवती) ने हिम्मत का परिचय देते हुए महिला को काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाल लिया. इनके इस साहसिक कार्य की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.