चंडीगढ़: राज्य के मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने हरियाणा को प्लास्टिक प्रदूषण में कमी लाने के विषय पर बैठक आयोजित की. जिसमें मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए सभी जिलों में विशेष तौर पर प्रत्येक माह की 5 तारीख को प्लास्टिक फ्री दिवस के रुप में मनाया जाए और आम लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरुक किया जाए.
हर महीने मनाया जाएगा प्लास्टिक फ्री दिवस: केशनी आनन्द अरोड़ा - प्लास्टिक वेस्ट श्रमदान
मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने हरियाणा को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए प्रत्येक माह के 5 तारीख को प्लास्टिक फ्री दिवस मनाने का निर्देश दिया है.
हर महीने मनाया जाएगा प्लास्टिक फ्री दिवस
बैठक में अरोड़ा ने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को अनेक कार्यक्रम का आयोजन करने का फैसला किया है. इसी श्रृंखला में हरियाणा में 11 सितंबर से 27 अक्टूबर 2019 तक 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसकी थीम 'प्लास्टिक वेस्ट श्रमदान' होगा.
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 6 हफ्तों तक चलाया जाएगा और इसका पहला चरण 11 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा.