हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: केशनी आनंद अरोड़ा ने दो पुस्तकों का किया विमोचन - केशनी आनंद अरोड़ा पुस्तक विमोचन हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान

केशनी आनंद अरोड़ा ने बुधवार को हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान द्वारा प्रलेखित दो पुस्तकें कॉम्बेटिंग कोविड-19 अरली इनसाइट्स फ्रॉम हरियाणा’ और ‘सिनाप्सिस ऑफ हरियाणा सिविल सर्विस रूल्स’ का विमोचन किया है.

keshani anand arora released two books written by haryana public administration institute
चंडीगढ़: केशनी आनंद अरोड़ा ने दो पुस्तकों का किया विमोचन,हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान द्वारा लिखी गई है पुस्तकें

By

Published : Oct 1, 2020, 8:35 AM IST

चंडीगढ़: मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत होने से पहले केशनी आनंद अरोड़ा ने बुधवार को हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान द्वारा प्रलेखित दो पुस्तकें कॉम्बेटिंग कोविड-19 अरली इनसाइट्स फ्रॉम हरियाणा’ और ‘सिनाप्सिस ऑफ हरियाणा सिविल सर्विस रूल्स’ का विमोचन किया है.

केशनी आनंद अरोड़ा ने किया पुस्तकों का विमोचन

पुस्तक ‘कॉम्बेटिंग कोविड-19 अरली इनसाइट्स फ्रॉम हरियाणा’ में महामारी कोविड-19 के प्रभावों को कम करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य पर महामारी के प्रभाव का पता लगाने के लिए नीतियों और प्रतिक्रिया योजनाओं को विकसित और लागू करने की प्रक्रिया को भी समझाया गया है.

केशनी आनंद अरोड़ा ने दो पुस्तकों का किया विमोचन

पुस्तक में राज्य स्तर पर केंद्रीय गतिविधियों के अलावा विभिन्न आयामों और आपदा के परिणामों से निपटने के लिए जिला और उप-जिला स्तर पर संसाधनशीलता और उनके प्रयोग की विस्तृत जानकारी भी दी गई है.

मुख्य सचिव ने उम्मीद जताई कि ये पुस्तक लोगों को महामारी और उसके प्रभावों से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में जागरूक करेगी और अन्य स्थिति में सूचना एवं मार्गदर्शन का स्त्रोत भी साबित होगी.

अधिकारियों के निर्णय लेने की दक्षता में वृद्धि करेगी पुस्तक

केशनी आनंद अरोड़ा ने ‘सिनाप्सिस ऑफ हरियाणा सिविल सर्विस रूल्स’ (हरियाणा सरकार के अधिकारियों के लिए एक पुस्तिका) नामक पुस्तक को प्रासांगिक बताते हुए कहा कि ये राम शरण द्वारा तैयार की गई है. ये पुस्तक मात्र एक खंड में हरियाणा सिविल सेवा नियमों के 9 संस्करणों का सार बहुत ही संक्षिप्त और सूचनात्मक तरीके से प्रदान करती है.

ज्यादातर मामलों को समझने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए इसमें निहित जानकारी पर्याप्त होगी. उन्होंने कहा कि ये पुस्तक सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की त्वरित एवं सटीक प्रशासनिक निर्णय लेने की दक्षता में वृद्धि करेगी.

ये भी पढ़िए: कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी करेंगे पंजाब-हरियाणा में ट्रैक्टर रैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details