हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अब 12 घंटे खुलेंगे मिल्क बूथ- CS केशनी आनंद अरोड़ा - haryana lockdown update

हरियाणा की मुख्य सचिव की केशनी आनंद अरोड़ा ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी विटा बूथ और मिल्क बूथ सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए हैं.

Keshani Anand Arora held a meeting regarding the lockdown
Keshani Anand Arora held a meeting regarding the lockdown

By

Published : Apr 23, 2020, 11:37 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश की मुख्य सचिव की केशनी आनंद अरोड़ा ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी विटा बूथ और मिल्क बूथ सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे.

बता दें कि मुख्य सचिव ने वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोडल अधिकारियों के साथ संकट समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी. इस दौरान उन्होंने सभी जिला उपायुक्त को दिशा-निर्देश दिए कि कोविड-19 की जांच के लिए नमूने लेने के लिए डोर टू डोर सर्वे में शामिल सभी आशा वर्कर को सहायता ली जाए.

उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि उपायुक्त हर दिन किए गए कोरोना टेस्टों की संख्या पर भी नजर रखें. गृह सचिव विजय वर्धन ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए महामारी ( संशोधन ) अध्यादेश 2020 के क्रियान्वयन के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक डीआईजी कानून और व्यवस्था को राज्य नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षकों को जिला नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

ये भी जानें-जींदः रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में मोबाइल ओपीडी की संख्या दोगुनी की जाए. स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को कड़ी सजा देने और भारी जुर्माना लगाने से कानून को लेकर मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को इसके बारे में अवगत करवाने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि ईट भट्टों निर्माण स्थलों पर निगरानी रखी जाए और आगे भी नियमित रिपोर्टिंग ली जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि नियंत्रण क्षेत्र कंटेनमेंट जून का नियमित अपडेशन किया जाए. खरीद केंद्रों स्टेशनरी और पुस्तकों की दुकानों के बाहर कोई भीड़-भाड़ नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details