हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने बुलाई समीक्षा बैठक - etv haryana

हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई.

मुख्य सचिव ने बुलाई समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 24, 2019, 8:50 AM IST

चंडीगढ़: मंगलवार को हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई. मुख्य सचिव ने व्यापार मेला प्राधिकरण हरियाणा की 30वीं गवर्निंग बॉडी के बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को अपनी गतिविधियां बढ़ाने और गतिविधियों का कैलेंडर तैयार करने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

क्लिक कर देखें वीडियो

इसके साथ ही बाजार के आवश्यकता अनुसार उद्योग विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर, अंतरराष्ट्रीय मेलों में पूरी योजना व तैयारी के साथ हिस्सा लेने के निर्देश दिए और उन्होंने हरियाणा के लघु, सूक्ष्म और मध्यम इकाइयों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने का निर्देश भी दिया.

मुख्य सचिव ने कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हरियाणा के पवेलियन को और अधिक आर्कषक एवं रचनात्मक ढंग से तैयार करवाया जाए. मेले की योजना विभिन्न विभागों के साथ मिलकर समयबद्ध तरीके से की जाए.

बैठक में फरवरी/मार्च 2020 में प्रगति मैदान, दिल्ली में होने वाले आजीविका और आहार मेले में भी व्यापार मेला प्राधिकरण हरियाणा के हिस्सा लेने पर भी चर्चा हुई. बैठक में वित्त वर्ष 2019-20 के 2 करोड़ 64 लाख रूपये के बजट के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details