चंडीगढ़: मंगलवार को हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई. मुख्य सचिव ने व्यापार मेला प्राधिकरण हरियाणा की 30वीं गवर्निंग बॉडी के बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को अपनी गतिविधियां बढ़ाने और गतिविधियों का कैलेंडर तैयार करने के लिए दिशा-निर्देश दिए.
इसके साथ ही बाजार के आवश्यकता अनुसार उद्योग विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर, अंतरराष्ट्रीय मेलों में पूरी योजना व तैयारी के साथ हिस्सा लेने के निर्देश दिए और उन्होंने हरियाणा के लघु, सूक्ष्म और मध्यम इकाइयों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने का निर्देश भी दिया.