हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आलाकमान ने सभी कांग्रेस प्रदेश प्रभारियों से मांगी उपचुनाव के नतीजों की रिपोर्ट - ऐलनाबाद उपचुनाव 2021 नतीजे

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने सभी राज्यों के प्रदेश प्रभारियों से उपचुनाव की नतीजों पर रिपोर्ट मांगी है.

Congress sought report on by-election
Congress sought report on by-election

By

Published : Nov 6, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Nov 6, 2021, 1:53 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: 30 और 31 अक्तूबर को 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (by-election 2021) हुआ. इसके नतीजे 2 नवंबर को आए. हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस ने जीत दर्ज की, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत तक जब्त हो गई. इस उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस आलाकमान ने सभी राज्यों के प्रदेश प्रभारी से हार-जीत की रिपोर्ट (report of by-elections results) मांगी है.

पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्यों के प्रदेश प्रभारियों से ये रिपोर्ट मांगी है. कांग्रेस महासचिव ने हरियाणा-हिमाचल समेत 14 राज्यों से रिपोर्ट मांगी है. केसी वेणुगोपाल ने जीत और हार के कारणों की सूची बनाने को कहा है. साथ में ये पूछा है कि इस परिणाम का राज्य की राजनीति पर क्या असर होगा. हरियाणा में ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. ये सीट अभय चौटाला के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया लेटर

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव में जीते इनेलो के अभय चौटाला, बीजेपी प्रत्याशी रहे दूसरे नंबर पर

अभय चौटाला किसान आंदोलन के समर्थन में इस विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया था. फिर से वो चुनावी मैदान में उतरे. ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय चौटाला (इनेलो) को 65,897 वोट मिली. जबकि बीजेपी-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार गोविंड कांडा को 59,189 वोट मिली. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल को 20,857 वोट मिली. इस लिहाज से अभय चौटाला ने 6,708 वोटों से जीत (Ellenabad by-election 2021 result) दर्ज की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 6, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details