नई दिल्ली/चंडीगढ़: 30 और 31 अक्तूबर को 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (by-election 2021) हुआ. इसके नतीजे 2 नवंबर को आए. हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस ने जीत दर्ज की, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत तक जब्त हो गई. इस उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस आलाकमान ने सभी राज्यों के प्रदेश प्रभारी से हार-जीत की रिपोर्ट (report of by-elections results) मांगी है.
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्यों के प्रदेश प्रभारियों से ये रिपोर्ट मांगी है. कांग्रेस महासचिव ने हरियाणा-हिमाचल समेत 14 राज्यों से रिपोर्ट मांगी है. केसी वेणुगोपाल ने जीत और हार के कारणों की सूची बनाने को कहा है. साथ में ये पूछा है कि इस परिणाम का राज्य की राजनीति पर क्या असर होगा. हरियाणा में ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. ये सीट अभय चौटाला के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.