हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सूरत अग्निकांड के बाद हरकत में हरियाणा सरकार, जल्द खरीदेगी नए उपकरण - gujrat

जांच के लिए विभाग द्वारा गठित कमेटी 30 दिन में विभाग को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में आग से बचाने के लिए नई गाड़ियां और चार हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी प्रदेश सरकार खरीदेगी.

कविता जैन, स्थानीय निकाय मंत्री

By

Published : May 29, 2019, 9:41 PM IST

चंडीगढ़ः गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में हुए आग हादसे में 20 से ज्यादा छात्रों की मौत के बाद से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. इसके लिए हर कोचिंग सेंटर का रियलिटी चेक कर सुरक्षा के इंतजाम देखे जा रहे हैं.

इसी कड़ी में आज प्रदेश के अग्नि शमन सुरक्षा पर स्थानीय निकाय विभाग की बैठक हुई. बैठक में स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने प्रदेश में सभी कोचिंग सेंटर, सिनेमा हॉल, स्टेडियम, होटल्स सहित तमाम इमारतों की फायर सेफ्टी जांच के आदेश दिए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

जांच के लिए विभाग द्वारा गठित कमेटी 30 दिन में विभाग को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में आग से बचाने के लिए नई गाड़ियां और चार हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी प्रदेश सरकार खरीदेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details