हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार की एक मात्र महिला मंत्री कविता जैन हारी

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

Kavita Jain, the only woman minister of BJP government lost

By

Published : Oct 24, 2019, 1:02 PM IST

चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव में पहले से बड़े बहुमत के साथ चुनकर आई बीजेपी के लिए हरियाणा विधानसभा चुनाव किसी सदमे से कम साबित नहीं हो रहा है.

हरियाणा की बीजेपी सरकार में एक मात्र महिला मंत्री रही और सोनीपत से चुनाव लड़ रही कविता जैन को हार का मुंह देखना पड़ा है. कविता जैन को कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार ने हराया है.
इसके साथ ही कांग्रेस ने जाटलैंड में एक बार फिर से बीजेपी को पटखनी दे दी है.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा विधानसभा के नतीजों से गदगद दुष्यंत चौटाला, बोले- 2019 में जेजेपी बनाएगी सरकार

कविता जैन के हारने के बाद बीजेपी सरकार के कई और मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव लगी हुई है. जिनमें प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला और विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल गुर्जर भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा विधानसभा चुनाव: रुझानों में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के पास सत्ता की चाबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details