चंडीगढ़: कश्मीरी पंडितों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने विधानसभा पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने धारा 370 हटाए जाने पर विधानसभा परिसर में सीएम का धन्यवाद किया.
चंडीगढ़: कश्मीरी सहायक सभा के सदस्यों ने सीएम मनोहर लाल को धारा 370 हटने पर बधाई दी - धारा 370
धारा 370 हटने पर कश्मीरी सहायक सभा ने सीएम से मुलाकात की. इस पर सभा के सदस्यों ने सरकार को बधाई दी.
संजय रैना, प्रधान, कश्मीरी सहायक सभा
कश्मीरी सहायक सभा के प्रधान संजय रैना ने कहा कि अब कश्मीर में अब भय का माहौल खत्म हो जाएगा. कश्मीरी पंडितों को पूरी तरह आजादी अब मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब उनको वोट करने का अधिकार मिलेगा और वे भी अब कश्मीर में जमीन खरीद सकेंगे.
Last Updated : Aug 5, 2019, 7:57 PM IST