कैथल:हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) पेपर लीक मामले में कश्मीर कनेक्शन सामने आया है. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने खुलासा किया है कि पेपर लीक मामले के मास्टमाइंड जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं, जिनका कनेक्शन उस प्रिंटिंग प्रेस से है जिसमें हरियाणा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर (Haryana Constable Recruitment Paper) प्रिंट होने के लिए भेजा गया था. पुलिस ने अभी तक इस मामले में तीन 'बड़ी मछलियों' समेत कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कैथल पुलिस की एसआईटी टीम ने बताया कि ये पेपर जम्मू कश्मीर के पुलवामा की एक प्रिंटिंग प्रेस में छपा था और इसी प्रेस के कंप्यूटर से पैन ड्राइव में पेपर लिया गया था. एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि एसआईटी ने पेपर लीक करने वाले मुख्य आरोपित श्रीनगर निवासी एजाज अमीन उर्फ मोहम्मद अमीन को गिरफ्तार है. उसके दो साथी डोडा जिला निवासी जितेंद्र कुमार और जम्मू निवासी राकेश कुमार चौधरी को भी पकड़ लिया गया है. पुलिस द्वारा उक्त मामले में अब तक कुल 28 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
कैसे हुआ पेपर लीक:एचएसएससी बोर्ड की तरफ से हरियाणा पुलिस सिपाही परीक्षा का पेपर प्रिंट करने का कांट्रेक्ट जम्मू की एक कंपनी को दिया गया था. उस कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करने वाले राकेश ने 31 जुलाई को पेपर के डाटा को पेन ड्राइव में डाला था और फिर उसी कंपनी में काम करने वाले जितेन्द्र ने उस पेन ड्राइव को 6 लाख रुपये में मुजफ्फर अहमद नाम के शख्स को बेच दी.
ये पढ़ें-कांस्टेबल पेपर लीक: जिस कंपनी को दिया था कांट्रेक्ट उसी के मैनेजर किया पेपर लीक, ऐसे रचा गया खेल
फिर मुजफ्फर अहमद ने उस पेन ड्राइव को तीसरे शख्स एजाज अमीन ने 5 अगस्त को ही प्रश्न पत्र व आंसर-की जम्मू एयरपोर्ट पर अफजल निवासी हजरत बल श्रीनगर को दी, उनका सौदा 60 लाख रुपये में तय हुआ. अफजल की मुलाकात नजीर अहमद खांडे द्वारा आरोपी राजकुमार निवासी हिसार से करवाई गई और आरोपी अफजल द्वारा एक करोड़ रुपये में पेपर और आंसर की 5 अगस्त को ही दिल्ली एयरोपोर्ट पर आरोपी राजकुमार को दी गई.