चंडीगढ़: करवा चौथ को लेकर महिलाओं ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. आज करवा चौथ का व्रत है. ऐसे में करवा चौथ व्रत पर चंडीगढ़ में बाजार काफी गुलजार दिखाई दिए. पिछले कई दिनों से बाजार में भारी संख्या में महिलाएं दिखाई दे रही है. करवा चौथ को लेकर एक तरफ कई महिलाएं मेहंदी लगवाते नजर आई तो दूसरी तरफ कई महिलाएं सजने संवरने के लिए गहने, कॉस्मेटिक और कपड़ों की खरीदारी में जुटी रही.
करवा चौथ पर चंडीगढ़ में बाजार हुए गुलजार: चंडीगढ़ सेक्टर-22 मार्केट और सेक्टर- 19 मार्केट दुल्हन की तरह सजी हुई है. वहीं इस बार का करवा चौथ मनाने के लिए महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. सेक्टर-22 में करवा चौथ को लेकर बड़े-बड़े डिस्काउंट भी रखे गए हैं.
रोज बीक रहे 200 से अधिक सूट: चंडीगढ़ सेक्टर- 22 मार्केट में दुकान लगाने वाले अतुल कुमार ने बताया कि उनके यहां से पिछले एक सप्ताह से रोजाना 200 से अधिक सूट की बिक्री हो रही है. वहीं, ज्यादातर सूट पाकिस्तानी डिजाइन के बिक रहे हैं. जिन पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई है. इसके साथ ही महिलाएं हेवी दुपट्टा वाली सूट खरीदना चाहती हैं. करवा चौथ को लेकर लाल रंग भारी डिमांड में है. उसके बाद पीला, हरा और मैजेंटा रंग महिलाएं पसंद कर रही हैं.
बेसब्री से रहता है करवा चौथ का इंतजार: मेहंदी लगवा रही महिलाओं ने बताया करवा चौथ एक ऐसा व्रत है जिसके लिए अपने साज शृंगार में कोई कमी नहीं छोड़ना नहीं चाहता. सेक्टर- 46 की रहने वाली सुनीता ने बताया कि उन्होंने ज्यादातर शॉपिंग कर ली है, कपड़े के हिसाब से मैचिंग ज्वैलरी बाकी है. उन्होंने कहा कि करवा चौथ साल में एक बार आता है और इसका लंबे समय से बेसब्री से इंतजार रहता है. इसलिए इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं खास शॉपिंग करती हैं.