हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

SC के आदेश की कर्णदेव कंबोज ने की सराहना, कहा- विदेशों पर भी पड़ेगा इसका असर - कर्णदेव कंबोज

SYL पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्णदेव कंबोज का बयान सामने आया है. राज्य मंत्री ने कोर्ट के फैसले की सराहना की है.

कर्णदेव कंबोज

By

Published : Jul 9, 2019, 9:39 PM IST

चंडीगढ़ः सुप्रीम कोर्ट की तरफ से SYL को लेकर दिए गए आदेश के बाद हरियाणा की उम्मीदें बढ़ने लगी है. मामले में अब हरियाणा के मंत्रियों के भी बयान सामने आ रहे हैं. हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्णदेव कंबोज ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की है.

कर्णदेव कंबोज ने कहा कि अगर दोनों राज्य आपस में मिलकर फैसला कर लें और पानी का समान बंटवारा हो जाता है, तो इससे भारत की छवि विदेशों में भी अच्छी होगी. कंबोज ने कहा कि एक टेबल पर आने से अकसर मुद्दों का हल होता है. उन्होंने कहा कि अगर बैठक से हल निकाल लिया जाता है, तो इससे जनता को फायदा होगा और ये राष्ट्रहित में भी है.

क्लिक कर सुनें कर्णदेव कंबोज का बयान

गौरतलब है कि SYL का मामला दोनों प्रदेशों के बीच लंबे समय से लंबित है. इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि पंजाब की तरफ से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि उनके पास हरियाणा को देने के लिए पानी नहीं है. वहीं सुप्रीम ने मामले में हरियाणा के हक में फैसला दिया है और पंजाब से हरियाणा को पानी देने के लिए कहा है. जिसके बाद प्रदेशवासियों में उम्मीदें जरूर जागी हैं.

क्या कहा है सुप्रीम कोर्ट ने ?

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब से हरियाणा को पानी देने के लिए कहा है और हरियाणा, पंजाब और केंद्र सरकार को मीटिंग करके मामले को निपटाने के लिए कहा है. कोर्ट ने कहा कि तीनों पक्ष एक बार कोर्ट के आदेश को लागू करने को लेकर मीटिंग करें. अगर तीनों की मीटिंग से कोई नतीजा नहीं निकलता तो हम अपना आदेश लागू कराएंगे. सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 3 सितंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details