चंडीगढ़:पलवल से कांग्रेस विधायक करण दलाल ने प्रेसवार्ता कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम पर ली जाने वाली बस में 1600 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है. उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है.
क्या चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने बनाई किलोमीटर स्कीम? - etvbharat
कांग्रेस विधायक करण दलाल ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. करण दलाल का कहना है कि सरकार ने अपने चहेतों को किलोमीटर स्कीम का फायदा पहुंचाया है.
किलोमीटर स्कीम पर करण दलाल ने सरकार पर लगाया घोटले का आरोप
करण दलाल ने बताया कि प्रदेश के साथ लगते प्रदेशों में किलोमीटर स्किम के तहत चलने वाली बसों का पर किलोमिटर किराया 17 से 27 रुपये प्रति किलोमीटर है, जबकि हरियाणा में 37 रुपए है. किलोमीटर स्कीम के तहत टेंडर लेने वाले ट्रांसपोर्टरों ने 510 के करीब बेसें खरीद ली हैं.
इन बसों को हरियाणा रोडवेज का रंग दे कर सड़कों पर खड़ा किया है. साथ ही दलाल ने कहा कि राज्यपाल से सीएम को बर्खास्त करने की मांग की है.