चंडीगढ़: मनोहर कैबिनेट में शामिल होने के बाद कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को चंडीगढ़ सचिवालय में शिक्षामंत्री का पदभार संभाला. कंवरपाल गुर्जर ने पदभार संभालने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जो चुनौतियां सामने आएंगी, वो उनका सामना करेंगे.
कंवरपाल गुर्जर ने संभाला पदभार
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है. उनका विभाग शिक्षा के स्तर को सुधारने पर काम करेगा. इसके साथ ही उनसे जब पूछा गया कि वो कैसे इतनी बड़ी जिम्मेदारी को निभाएंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि आजतक जितनी भी जिम्मेदारियां उन्हें दी गई हैं वो सभी को पूरी निष्ठा के साथ निभाते आएं है और आगे भी ऐसा ही होगा.
‘प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर रहेगा जोर’
वहीं अपने दूसरे टूरिज्म विभाग पर कंवरपाल गुर्जर कहा कि उनकी कोशिश हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने की रहेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा दिल्ली के नजदीक है ऐसे में वो यहीं प्रयास करेंगे कि इस चीज का फायदा हरियाणा और यहां के टूरिज्म को मिले.