हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

25 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की किया जाएगा बंद- शिक्षा मंत्री

सोमवार को शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन सरकारी स्कूलों में 25 से कम छात्र हैं, उन स्कूलों को बंद किया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पंचायतें सक्षम योजना के तहत युवाओं से पढ़ाने के लिए सेवाएं ले सकती हैं.

कंवरपाल गुर्जर हरियाणा सरकारी स्कूल
कंवरपाल गुर्जर हरियाणा सरकारी स्कूल

By

Published : Dec 31, 2019, 10:35 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने जल्द ही टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती का फैसला किया है. साथ ही प्रदेश के ऐसे स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है, जहां छात्र संख्या 25 से कम रह गई है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को मीडिया के साथ बातचीत में ये जानकारी दी है.

'25 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे बंद'
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि फिलहाल पंचायतों को सक्षम योजना के तहत ऐसे युवाओं की सेवाएं तीन महीने के लिए लेने के अधिकार दिए गए हैं, जो कि छात्रों को पढ़ा सकते हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा में पहले भी ऐसे स्कूल बंद किए गए है. जहां छात्र संख्या 25 से कम रही है. अब ऐसे बचे स्कूल भी बंद किए जाएंगे.

'25 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की किया जाएगा बंद'

कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि पहले विज्ञान शिक्षक न होने और विज्ञान के छात्र न होने के चलते स्कूलों में विज्ञान की कक्षाएं बंद की गई थी. अब कुछ स्कूलों के क्लस्टरों के बीच किसी एक स्कूल में विज्ञान विषय की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी. इससे विज्ञान पढ़ने के इच्छुक छात्र पढ़ सकेंगे.

ये भी पढ़ें- नूंह में स्कूलों की स्थिति डांवांडोल! बिन गुरू दांव पर हजारों विद्यार्थियों का भविष्य

उन्होंने कहा कि 25 से कम छात्र वाले स्कूलों को बंद करने से पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा, क्योंकि नजदीक ही आधा किलोमीटर के फासले पर दूसरा स्कूल मिल जाएगा. कंवरपाल गुर्जर ने इस बात से इनकार किया कि कम्प्यूटर टीचर हटाए जा रहे हैं.

हरियाणा में शिक्षकों की है भारी कमी!
फिलहाल, सरकार ने ये फैसला तो ले लिया कि जिस स्कूलों में 25 से कम छात्र हैं उन्हें बंद किया जाएगा, लेकिन जमीनी हकीकत तो ये है कि कई स्कूलों में छात्रों के मुकाबले शिक्षकों की भारी कमी है. सरकार को ये भी सोचना चाहिए कि सरकारी स्कूलों प्रयाप्त शिक्षकों की भर्ती की जाए.

ये भी पढ़ें- सुनिए शिक्षा मंत्री: बघौला सरकारी स्कूल में बच्चे ज्ञान के लिए दांव पर लगा रहे हैं जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details