चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने जल्द ही टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती का फैसला किया है. साथ ही प्रदेश के ऐसे स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है, जहां छात्र संख्या 25 से कम रह गई है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को मीडिया के साथ बातचीत में ये जानकारी दी है.
'25 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे बंद'
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि फिलहाल पंचायतों को सक्षम योजना के तहत ऐसे युवाओं की सेवाएं तीन महीने के लिए लेने के अधिकार दिए गए हैं, जो कि छात्रों को पढ़ा सकते हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा में पहले भी ऐसे स्कूल बंद किए गए है. जहां छात्र संख्या 25 से कम रही है. अब ऐसे बचे स्कूल भी बंद किए जाएंगे.
कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि पहले विज्ञान शिक्षक न होने और विज्ञान के छात्र न होने के चलते स्कूलों में विज्ञान की कक्षाएं बंद की गई थी. अब कुछ स्कूलों के क्लस्टरों के बीच किसी एक स्कूल में विज्ञान विषय की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी. इससे विज्ञान पढ़ने के इच्छुक छात्र पढ़ सकेंगे.