हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान, हरियाणा में खराब नहीं हुई कोरोना वैक्सीन - कंवर पाल गुर्जर वैक्सीन खराब हरियाणा

एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा दूसरा ऐसा राज्य है जहां कोरोना वैक्सीन सबसे ज्यादा खराब हुई है. शिक्षा मंत्री ने इस तरह की खबर का खंडन किया है.

Kanwarpal Gurjar education minister haryana
Kanwarpal Gurjar education minister haryana

By

Published : Apr 21, 2021, 2:23 PM IST

चंडीगढ़: एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा दूसरा ऐसा राज्य बना है जहां कोरोना वैक्सीन सबसे ज्यादा खराब हुई है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की जानकारी गलत है.

शिक्षा मंत्री ने कहा हरियाणा में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अच्छा प्रयास किया है और काफी सफल भी रहे हैं, कुछ लोगों ने गलत प्रचार किया कि वैक्सीन से नुकसान होता है. जब सभी लोगों ने वैक्सीन लगानी शुरू की जैसे पीएम मोदी और मंत्री, तब सभी के बीच अच्छा मैसेज गया.

वीडियो पर क्लिक कर जानें शिक्षा मंत्री ने क्या कहा.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज के दिन लोगों में कोई गलतफहमी नहीं है. अगर बात वैक्सीन के खराब होने की है तो उसका यही कारण था कि कुछ लोगों ने गलतफहमी पैदा करने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना का कहर बढ़ा: इन दो जिलों में 500 बेड के अस्पताल बनायेगी सेना

शिक्षा मंत्री ने कहा जब एक वैक्सीन खुलने के बाद वो 10 मरीजों को एक साथ लगती है. हो सकता है कि कभी मरीज कम रहे हों, तो शायद उसकी वजह से खराब हुई हो, मगर स्वास्थ्य मंत्री इस बारे में पूरी जानकारी सही बता सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details