चंडीगढ़: कोरोना के बाद अब हरियाणा में ओमीक्रोन (omicron in haryana) का खतरा बढ़ने लगा है. ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार दोबारा से स्कूलों को बंद कर सकती है. इसी सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि हरियाणा में ओमीक्रोन का खतरा फिलहाल नहीं है. स्कूल जैसे चल रहे हैं वैसे ही चलते रहेंगे.
शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा के स्कूलों में कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों को बंद (kanwarpal gurjar on haryana schools) नहीं किया जाएगा. अगर हालात बिगड़े तो स्कूल बंद करने पर फैसला लिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लंबे वक्त तक हरियाणा के स्कूल बंद रहे. हरियाणा सरकार ने 20 सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को पहली, दूसरी और तीसरी कक्षाओं (haryana primary School Reopen) तक के लिए खोला था.
इससे पहले हरियाणा सरकार ने 17 जुलाई से 9वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए थे. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए हैं. ऐसे में सरकार ने स्कूलों को खोल दिया है. शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि अभी तक हरियाणा में ओमीक्रोन का भी कोई असर नहीं है.