हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओमीक्रोन को लेकर बोले हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, खुले रहेंगे स्कूल, अभी खतरा नहीं

कोरोना के बाद अब हरियाणा में ओमीक्रोन (omicron in haryana) का खतरा बढ़ने लगा है. जिसपर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि हरियाणा में ओमीक्रोन का खतरा फिलहाल नहीं है. स्कूल जैसे चल रहे हैं वैसे ही चलते रहेंगे.

kanwarpal gurjar on school open news
kanwarpal gurjar on omicron

By

Published : Dec 30, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 4:03 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना के बाद अब हरियाणा में ओमीक्रोन (omicron in haryana) का खतरा बढ़ने लगा है. ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार दोबारा से स्कूलों को बंद कर सकती है. इसी सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि हरियाणा में ओमीक्रोन का खतरा फिलहाल नहीं है. स्कूल जैसे चल रहे हैं वैसे ही चलते रहेंगे.

शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा के स्कूलों में कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों को बंद (kanwarpal gurjar on haryana schools) नहीं किया जाएगा. अगर हालात बिगड़े तो स्कूल बंद करने पर फैसला लिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लंबे वक्त तक हरियाणा के स्कूल बंद रहे. हरियाणा सरकार ने 20 सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को पहली, दूसरी और तीसरी कक्षाओं (haryana primary School Reopen) तक के लिए खोला था.

इससे पहले हरियाणा सरकार ने 17 जुलाई से 9वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए थे. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए हैं. ऐसे में सरकार ने स्कूलों को खोल दिया है. शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि अभी तक हरियाणा में ओमीक्रोन का भी कोई असर नहीं है.

ये भी पढ़ें- Haryana Primary School Reopen: पहली से तीसरी कक्षाओं के लिए खुले स्कूल, इन नियमों की पालना जरूरी

हालांकि सरकार ने स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है. खासकर बच्चों के लिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. सभी अध्यापकों को भी है निर्देश दिया गया है कि वो इस बात का ध्यान रखें कि सभी बच्चों द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है. सभी बच्चे मास्क लगाकर ही स्कूल में आए और क्लासरूम में भी मास्क लगाकर ही बैठें. इसके अलावा स्कूल में सैनिटाइजर के भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 30, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details