हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'नेता विपक्ष के लिए कांग्रेस विधायकों ने नहीं दिया कोई समर्थन पत्र' - Leader of opposition

हरियाणा में आने वाले कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने हैं. साथ ही इस सरकार का संभावित आखिरी सत्र भी 2 से शुरू होने की संभावना है, लेकिन अभी तक कांग्रेस जो कि मुख्य विपक्षी दल है उसने नेता विपक्ष का फैसला नहीं किया है.

कंवरपाल गुर्जर, विधानसभा स्पीकर

By

Published : Jul 23, 2019, 9:36 PM IST

चंडीगढ़: काफी दिनों से हरियाणा में चर्चाएं तेज थी कि नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी किसके हाथ में जाएगी. चूंकी अब विधानसभा मे विधायकों की संख्या 90 से घटकर 82 रह गई है और कांग्रेस के पास विपक्ष में ज्यादा विधायक हैं तो तकनीकि रूप से नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी कांग्रेस को मिलेगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

इसपर ज्यादा जानकारी देते हुए विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने पत्रकारों से विधानसभा के अंदर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि विधानसभा की संख्या 90 से घटकर अब 82 रह गई है. 8 में से एक विधायक एमपी बन चुके हैं, एक विधायक की मृत्यु हो गई है और इनेलो के 6 विधायक अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि इस हिसाब से अब विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस बहुमत में है. साथ ही स्पीकर ने बताया कि इस सरकार के संभावित आखिरी सत्र में विभिन्न विधायकों की तरफ से प्रशन मिल चुके हैं, जिसमें 70 सवाल और एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी मिला है, लेकिन नेता विपक्ष को लेकर कांग्रेस के अन्य विधायकों का समर्थन पत्र फिलहाल नहीं मिला है. जिसके चलते नेता विपक्ष का अभी तक फैसला नहीं हो पाया है.

स्पीकर ने कहा कि अगर सेशन के दौरान भी कांग्रेसी विधायक नेता विपक्ष को लेकर लेटर देते हैं तो उसे मंजूर कर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details