चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के प्रमाण पत्रों की वैधता (haryana teacher eligibility test validity) को लेकर सरकार अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाई है. एक तरफ हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा में एचटेट की वैधता ताउम्र करने की पेशकश की है. तो वहीं खबर है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इससे इनकार कर दिया है.
अब बीच का रास्ता निकालते हुए एचटेट प्रमाण पत्रों की वैधता 7 साल की बजाय 10 साल करने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से इसपर अभी अंतिम मुहर लगना बाकी है. इस मामले पर शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हरियाणा में एचटेट की वैधता (htet validity in haryana) को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेरा विचार था कि इसे लाइफ टाइम किया जाए. इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत भी की.