हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

10 साल तक हो सकती है हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्रों की वैधता- शिक्षा मंत्री - हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

हरियाणा में एचटेट की वैधता (htet validity in haryana) को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेरा विचार था कि इसे लाइफ टाइम किया जाए. इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत भी की.

haryana education minister kanwarpal gurjar
haryana education minister kanwarpal gurjar

By

Published : Nov 22, 2022, 6:53 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के प्रमाण पत्रों की वैधता (haryana teacher eligibility test validity) को लेकर सरकार अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाई है. एक तरफ हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा में एचटेट की वैधता ताउम्र करने की पेशकश की है. तो वहीं खबर है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इससे इनकार कर दिया है.

अब बीच का रास्ता निकालते हुए एचटेट प्रमाण पत्रों की वैधता 7 साल की बजाय 10 साल करने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से इसपर अभी अंतिम मुहर लगना बाकी है. इस मामले पर शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हरियाणा में एचटेट की वैधता (htet validity in haryana) को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेरा विचार था कि इसे लाइफ टाइम किया जाए. इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत भी की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख

लेकिन सीएम ने एचटेट की वैधता को 5 साल से बढ़ाकर 7 साल कर दिया गया है, हालंकि एचटेट की वैधता को लेकर सभी पहलुओं पर बात की जाएगी. अभी इसपर अंतिम मुहर लगना बाकी है. पंजाब के नेता हरियाणा के नए विधान भवन का विरोध कर रहे हैं. इस पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मुझे नहीं पता ये किस बात को लेकर विरोध कर रहे हैं. चंडीगढ़ पंजाब का नहीं है. केंद्र से हम परमिशन ले रहे हैं. इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details