चंडीगढ़: मनोहर लाल खट्टर सियासत की दूसरी पारी की शुरुआत कल शपथ लेकर करेंगे. उनके साथ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं नई सरकार के गठन को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा ने बीजेपी विधायक कंवरपाल गुर्जर से खास बातचीत की. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मैंने और अनिल विज ने मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुनने के लिए प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से मान लिया.
बीच में चर्चा चली थी कि हरियाणा में दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. इस पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी बात की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो विधायक दल के नेता मनोहर लाल ही बता पाएंगे. जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार चलाने पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम दोनों ही दल मिलकर साथ चलेंगे. उन्होंने कहा कि जिन जिन मुद्दों को लेकर सहमती हुई है उसको साथ लेकर चलेंगे और हरियाणा के विकास के लिए काम करेंगे.