हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में सफल रही ई-लर्निंग क्लासेस- शिक्षा मंत्री - हरियाणा में सफल रही ई-लर्निंग क्लासेस

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली सफल रही है. शिक्षा मंत्री के मुताबिक ऑनलाइन पढ़ाई के मामलों में हरियाणा देश में अव्वल रहा है.

kanwar pal gurjar said that e-learning classes in Haryana successful during lockdown
लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में सफल रही ई-लर्निंग क्लासेस- शिक्षा मंत्री

By

Published : Jul 30, 2020, 7:33 AM IST

चंडीगढ़: कोरोना महामारी के दौरान स्कूल-कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया था. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो. इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन क्लासेस पर जोर दिया. हरियाणा में भी लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया गया. जिसको लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने ई-लर्निंग पद्धति में हरियाणा सफल रहा है.

सफल रही ई-लर्निंग क्लासेस

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में स्कूल और कॉलेज बंद किए गए थे. ऐसे में पढ़ाई को जारी रखने के लिए अपनाई गई ई-लर्निंग पद्धति के क्रियान्वयन में हरियाणा देश में अग्रणी रहा और ई-लर्निंग पद्धति राज्य में काफी हद तक सफल रही.

लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में सफल रही ई-लर्निंग क्लासेस- शिक्षा मंत्री

समीक्षा बैठक

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिला परिषदों को उनके स्तर पर कुछ विभागों के कार्य और वित्तीय अधिकार भी सौंपे गए हैं. कई राज्यों में पंचायती राज संस्थानों को मौलिक शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी दी गई है. अधिकारियों को उन राज्यों का दौरा कर अध्ययन करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःएक तारीख से रात का कर्फ्यू खत्म, 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल

स्थानांतरण नीति का लाभ

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए चाहे वो छोटा कर्मचारी है, गेस्ट टीचर है या कोई अन्य कर्मचारी है. उन्होंने कहा कि अध्यापकों को मुख्य रूप से अध्यापन कार्य पर ही फोकस करना चाहिए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसी के चलते ऑनलाइन स्थानांतरण नीति बनाई ताकि अध्यापक अपने विकल्प के अनुरूप अपने ही जिले में स्टेशन प्राप्त कर सके.

बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर प्रसाद ने शिक्षा मंत्री को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के दौरान ई-लर्निंग पर जारी इंडिया रिपोर्ट डिजिटल एजुकेशन, रिमोट लर्निंग इनिशिएटिव एक्रॉस इंडिया की कॉपी भी भेंट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details