अंबाला: हरियाणा की दलित नेता कांता ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी (new political party in haryana) का गठन किया है. नए राजनीतिक दल का नाम मिशन एकता पार्टी (Mission Ekta Party) रखा है. इस बारे में कांता आलड़िया ने कहा कि हमारी पार्टी का मिशन ही संविधान को देश में पूरी तरह से लागू करवाना है, ताकि देशवासी जाति-धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता को ही अपना कर्म मानें.
मिशन एकता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कांता आलड़िया ने कहा कि जब देश के संविधान को हर भारतीय अपनी शान के रूप में समझना शुरू कर देगा, तो पूरे देश में जात-पांत, ऊंच-नीच का भेदभाव करने वाले राजनीतिक नेताओं के मुंह पर तमाचा लग जाएगा. कांता ने मिशन एकता पार्टी की टैगलाइन न जाति न धर्म मानवता ही कर्म रखी है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का घोषणापत्र संविधान पर आधारित है, जोकि भारतीयों को समानता का अधिकार प्रदान करने वाला ग्रंथ है.
संविधान हमें मानवता के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है. कांता ने कहा कि जब भारत में मानवता की पूजा होने लगेगी तो देश में अपराध भी कम होंगे. उन्होंने कहा कि ज्यादातर राजनैतिक दलों ने भारतवासियों को का शोषण किया है, ताकि उनकी तानाशाही चलती रहे और उनका साम्राज्य कायम रहे. कांता ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा भी की. जिसमें कृष्णा राणा और महेंद्र बागड़ी को महासचिव, कृष्णा माजरा को प्रवक्ता और रवींद्र खुंडिया को खजांची बनाया गया है.