चंडीगढ़:सुखना कैचमेंट एरिया में बने गांव कांसल में बने घरों को तोड़ने के आदेश के बाद ईटीवी भारत की टीम ने गांव पूर्व सरपंच समेत अन्य कई लोगों बात की. लोगों ने इस दौरान कहा कि कोर्ट ने जो आदेश दिया है वो गलत है. लोगों का कहना है कि
सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से सुखना कैचमेंट का जो नक्शा बनाया गया था. वो 90 के दशक में बनाया गया था. उस समय नक्शे को बनाने के लिए उतनी उन्नत तकनीक नहीं थी, जिसके आधार पर सही नक्शा बनाया जा सके. ये गांव सुखना कैचमेंट एरिया में नहीं आता है. ये गांव सुखना कैचमेंट एरिया से काफी दूर है. यहां से बारिश का पानी बहकर सुखना तक जा ही नहीं सकता.
लोगों के तर्क
- यहां बने सभी घर मास्टर प्लान के तहत आते हैं.
- सभी घरों के नक्श पास हैं.
- कोई भी घर अवैध रूप से नहीं बनाया गया.
- सरकारी मंजूरी के बाद बने हैं सभी घर.
- केस में सर्वे ऑफ इंडिया को पार्टी बनाए कोर्ट
- नए सिरे से बने कैचमेंट एरिया का नक्शा
- पूरे इलाके की भौगोलिक स्थिति साफ करे सर्वे ऑफ इंडिया
- सुखना के अस्तित्व में कांसल गांव का कोई हस्तक्षेप नहीं है.
- कांसल गांव से नहीं आती सुखना झील में जाने वाले पानी में रुकावट