चंडीगढ़: एक ओर सुशांत सिंह राजपूत केस में जहां ड्रग्स की एंट्री हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को भी एक ड्रग्स केस ने हिलाकर रख दिया है. इस केस का नाम है सैंडलवुड ड्रग्स स्कैंडल. जिसमें अभी तक कई बड़े-बड़े लोगों के नाम सामने आ चुके हैं.
ये केस कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स केस या सैंडलवुड ड्रग्स केस के नाम से जाना जा रहा है. दरअसल, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को 'सैंडलवुड फिल्म इंडस्ट्री' भी कहते हैं. इस केस में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और कन्नड़ एक्ट्रेस संजना गलरानी को भी कर्नाटक पुलिस हिरासत में ले चुकी है.
वहीं, शुक्रवार को रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी सहित 6 लोगों की पुलिस कस्टडी 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. कम लोगों को ये पता होगा कि रागिनी द्विवेदी का नाता हरियाणा से है. रागिनी द्विवेदी का पूरा परिवार हरियाणा के रेवाड़ी जिले का रहने वाला है.
एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी का हरियाणा से रिश्ता
24 मई 1990 को जन्मी रागिनी द्विवेदी कन्नड़ सिनेमा में अपना काफी नाम कमा चुकी हैं. उनका जन्म बेंगलुरु में हुआ था, लेकिन उनका परिवार हरियाणा के रेवाड़ी जिले का रहने वाला है. उनके पिता राकेश कुमार भारतीय सेना में कर्नल पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी के दादा रेवाड़ी में रेलवे गार्ड की नौकरी कर चुके हैं.