हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीफ मामले पर कंगना रनौत को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से मिली क्लीन चिट - कंगना रनौत हाईकोर्ट सुनवाई

कंगना रनौत के लिए राहत की खबर है. उन्हें बीफ मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है.

kangana ranaut gets clean chit from punjab and haryana high court over beef row
कंगना रनौत को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से मिली क्लीन चिट, जानिए मामला

By

Published : Sep 18, 2020, 1:53 PM IST

चंडीगढ़: एक्टर्स कंगना रनौत को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से क्लिन चिट मिल गई है. दरअसल, मामला कंगना रनौत के बीफ खाने से जुड़े ट्वीट और बयान का है. कंगना रनौत के खिलाफ लुधियाना के रहने वाले नवनीत गोपी ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया था.

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि कंगना अपने बयानों के जरिए बीफ खाने को प्रमोट कर रही है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं है. इससे पहले नवनीत गोपी ने लुधियाना के पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. बता दें कि इससे नवनीत गोपी लुधियाना के पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत भी दे चुके हैं

उन्होंने अपनी याचिका में मांग की थी कि कंगना रनौत पर सेक्शन 8 पंजाब गौ हत्या रोकथाम कानून, 1995, सेक्शन 66 और 67 इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 और भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया जाए.

वहीं याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस मनोज बजाज ने इसे अस्पष्ट और गलत समझ लेने वाला बताया और याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि ऐसा कहीं भी नहीं लग रहा कि कंगना रनौत बीफ खाने को प्रमोट कर रही हैं बल्कि उनकी पोस्ट बता रही है कि वो खुद शाकाहारी हो गई हैं. जबकि दूसरी पोस्ट में कंगना भारत और विदेशों में खाने के डिफरेन्स को लेकर चर्चा कर रही है.

क्या है मामला?

दरअसल, सुशांत सिंह की मौत के बाद से अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार विवादों में हैं. कंगना का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों वायरल हो रहा है. इसमें कंगना ने जो जवाब दिया, उसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं और ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. शेयर किए गए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया था कि वो न सिर्फ मांसाहारी रह चुकी हैं, बल्कि वो बीफ भी खा चुकी हैं.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़: कंगना रनौत कड़ी सुरक्षा के बीच मनाली के लिए रवाना

इसके अलावा कंगना रनौत ने एक ट्वीट में कहा था कि गोमांस खाने या किसी अन्य मांस को खाने में कुछ भी गलत नहीं है. ये किसी धर्म के बारे में नहीं है. उन्होंने आगे लिखा कि अब वो किसी एक धर्म में विश्वास नहीं रखती हैं. कंगना के भाई आज भी मांस खाते हैं और इस वजह से वो कंगना से कम हिंदू नहीं हो जाते हैं. हम मध्‍यकालीन युग में नहीं रह रहे हैं. आज कोई भी अपना धर्म बना सकता है और उसका अनुसरण कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details