चंडीगढ़: लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचे, इसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने विभाग के जिला परियोजना अधिकारियों और बाल विकास परियोजना अधिकारियों को कई तरह के दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों को राशन और अन्य सामग्री समय पर उपलब्ध करवाने के लिए कहे हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि राज्यभर में संबंधित जिला प्रशासन के सहयोग से आंगनवाड़ी वर्करों के माध्यम से घर-घर जाकर राशन पहुंचाया जा रहा है.
ये भी जानें- CORONA के खिलाफ जंग में पंचायतों ने करोड़ों रुपये दान करने का किया ऐलान
उन्होंने बताया कि राशन के अलावा सैनेटरी नैपकिन, डाइपर, सैनिटाइजर और मास्क जैसी जरूरी वस्तुओं को दिया जा रहा है. इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने के लिए भी कहा जा रहा है. बता दें कि कमलेश ढांडा ने विभाग के जिला परियोजना अधिकारियों और अन्य अधिकारियों से बातचीत की और लोगों की सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में मास्क बनवाकर आंगनवाड़ी वर्करों की मदद से वितरित करने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी मजदूरों, गर्भवती महिलाओं और अन्य लोगों को समय पर भोजन, हैल्थ चैकअप, जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए, ताकि वे मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें.