हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा हिसार, विश्व स्तरीय एयरोट्रोपोलिस परियोजना को मंजूरी - hisar aerotropolis project update

हिसार में अब एयरोट्रोपोलिस परियोजना का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए हिसार के विधायक कमल गुप्ता ने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की है. अगर इस परियोजना का विस्तार होता है तो इससे हरियाणा के अलावा आसपास के राज्य को भी काफी फायदा होगा और हिसार एक आर्थिक गतिविधि क्षेत्र के रूप में उभरेगा.

Kamal Gupta discusses with Manohar Lal expansion of aerotropolis project in hisar
Kamal Gupta discusses with Manohar Lal expansion of aerotropolis project in hisar

By

Published : Oct 24, 2020, 6:32 PM IST

हिसार: जिले में जल्द ही विश्व स्तरीय एयरोट्रोपोलिस परियोजना और विशेष आर्थिक क्षेत्र का विस्तार किया जा सकता है. इसके लिए एकीकृत विमानन केंद्र की अपार संभावनाओं को देखते हुए इनको विस्तार करने पर विचार किया जा रहा है.

ऐसे बनेगा हिसार आर्थिक गतिविधि का केंद्र

इसके लिए हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और इस संबंध में एक प्रस्ताव सौंपा. इस दौरान विधायक ने सीएम के साथ व्यापक चर्चा की. पूरी परियोजना की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने परियोजना को तैयार करने के लिए डॉ. कमल गुप्ता के कार्य की सराहना की और कहा कि वो इस संबंध में सभी संभावनाओं को तलाशेंगे और परियोजना को अमली जामा पहनाने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएंगे.

एयरोट्रोपोलिस परियोजना के विस्तार पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान डॉ. गुप्ता ने बताया कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया, चीन और ताइवान देशों में एयरोट्रोपोलिस परियोजनाओं का विस्तृत अध्यन करके ये प्रस्ताव तैयार किया गया है. गौरतलब है कि एकीकृत विमानन केंद्र के विस्तार के लिए 10 हजार एकड़ भूमि की और जरूरत होगी. इससे भविष्य की विभिन्न जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा.

ये होंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

हिसार में बनने वाला ये हवाई अड्डा भारत का एकमात्र ऐसा हवाई अड्डा होगा जो वाणिज्यिक और औद्योगिक दृष्टि से परिपूर्ण होगा. इस योजना के सफल क्रियान्वयन से हिसार की एयरोट्रोपोलिस परियोजना अमेरिका, दक्षिण कोरिया, चीन तथा ताइवान देशों से भी बेहतर होगी. यहां हवाई यात्रियों को होटल, शॉपिंग मॉल, मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी व्यापक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नहीं थम रहा कृषि कानूनों का विरोध, विपक्ष भी सरकार पर हमलावर

आसपास के राज्यों को मिलेगा फायदा

बता दें कि एयरोपोलिस परियोजना विकास की दृष्टि से डिजाइन की गई है. इससे आने वाले दिनों में हिसार आर्थिक गतिविधियों के एक बड़े केंद्र के रूप में उभरेगा. इसके पूरी तरह से विकसित होने से न केवल हरियाणा बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी इसका पूरा-पूरा लाभ मिलेगा. भविष्य में हिसार आर्थिक गतिविधियों के एक बड़े केंद्र के रूप में उभरेगा.

एयरोट्रोपोलिस परियोजना में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सैन्य हार्डवेयर, एयरोस्पेस से संबंधित वस्तुएं, एयरक्राफ्ट का रख रखाव, पार्ट्स की मरम्मत व ओवरहालिंग, टेक्नोपार्क, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री, मेडिकल हब, फिल्म सिटी और फूड पार्क सहित कुल 15 परियोजनाएं विकसित की जाएंगी, जो दुनिया के किसी एयरपोर्ट पर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details