हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सैलानियों के लिए खुशखबरी, आज से शुरू हो रही कालका-शिमला टॉय ट्रेन

शिमला-कालका टॉय ट्रेन का परिचालन बुधवार से शुरू हो रहा है. ये ट्रेन बुधवार को कालका से दोपहर 12.10 बजे शिमला के लिए रवाना होगी. टॉय ट्रेन शुरू होने से शिमला स्टेशन के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.

kalka-shimla toy train start after 7 months due to corona pandemic
शिमला के सैलानियों के लिए खुशखबरी, बुधवार से शुरू हो रही टॉय ट्रेन

By

Published : Oct 21, 2020, 10:25 AM IST

शिमला/चंडीगढ़:कोरोना के चलते पिछले सात महीनों से शिमला की पहचान 'टॉय ट्रेन' का परिचालन बंद है. कालका से शिमला के बीच चलने वाली ये ट्रेन शिमला घूमने आने वाले सैलानियों की पहली पसंद मानी जाती है. इस कोरोना काल में टॉय ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होने वाला है. सात महीने बाद कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर टॉय ट्रेन बुधवार से शुरू हो रही है. गौरतलब है कि, टॉय ट्रेन का परिचालन 20 अक्टूबर से ही होना था, लेकिन तकनीकि कारणों के चलते अब ये 21 अक्टूबर से चलेगी.

शिमला के सैलानियों के लिए खुशखबरी, बुधवार से शुरू हो रही टॉय ट्रेन

क्या है शेड्यूल?

कालका-शिमला टॉय ट्रेन कालका से होकर शिमला पहुंचेगी. कालका-शिमला (अप) कालका से दोपहर 12:10 बजे रवाना होगी, जो शाम 5:04 बजे शिमला पहुंचेगी. वहीं गुरुवार को ये ट्रेन(डाउन) शिमला से सुबह 10:40 बजे रवाना होगी, जोकि दोपहर 2:26 बजे कालका पहुंचेगी.

सात महीने के लंबे अंतराल के बाद टॉय ट्रेन शुरू हो रही है. जिसको लेकर रेलवे कर्मचारियों में काफी खुशी का माहौल है. कर्मचारियों ने बताया कि उनका काम-काज टॉय ट्रेन पर निर्भर है. जब से टॉय ट्रेन का परिचालन बंद है, उनको परिवार का पालन-पोषण करने में दिक्कत आ रही है. अब बुधवार से ये दोबारा शुरू हो रही है. तो उम्मीद करते हैं कि सैलानी आएंगे. जिससे उनकी रोजी-रोटी चलेगी.

वहीं शिमला स्टेशन के सुपरिटेंडेंट प्रींस सेठी ने बताया कि शिमला स्टेशन पर सैनिटाइजेशन कराया जा चुका है. वहीं जब ट्रेन यहां पहुंचेगी. तो पुरी ट्रेन को सैनिटाइज किया जाएगा. प्रींस सेठी ने बताया कि टॉय ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को जिस हिसाब से रिजर्वेशन रहेगा. उसी हिसाब से बैठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:देर रात बंद कमरे में कांग्रेस ने बनाई बरोदा उपचुनाव की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details