हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कालका और ऐलनाबाद में फिलहाल नहीं होगा उपचुनाव, जानिए क्यों? - चंडीगढ़ कोरोना अपडेट

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से चुनाव आयोग ने आगामी चुनावों को टाल दिया है. फिलहाल हरियाणा की दो सीट कालका और ऐलनाबाद में उपचुनाव नहीं होगा.

Kalka Ellenabad by-election cancel
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से चुनाव आयोग ने आगामी चुनावों को टाल दिया है

By

Published : May 5, 2021, 9:13 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने तीन लोकसभा और 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को टाल दिया है जिसमें हरियाणा की दो सीट कालका और ऐलनाबाद भी शामिल है जहां उपचुनाव होने थे.

आयोग की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि संक्रमण की वजह से उपचुनावों को टालने का फैसला लिया गया है. हालांकि, आयोग की तरफ से अभी कोई नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. चुनाव आयोग का कहना है कि जब तक हालात ठीक नहीं हो जाते तब तक चुनाव नहीं होंगे.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से चुनाव आयोग ने आगामी चुनावों को टाल दिया है

ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर जताई चिंता, मनोहर सरकार को दी ये सलाह

आपको बता दें कि इनेलो नेता अभय चौटाला के इस्तीफा देने के बाद ऐलनाबाद की सीट खाली थी जिस पर उप चुनाव होना था. लेकिन जिस तरीके से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है उसे देखते हुए अब चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:सरकार का बड़ा ऐलान: कोरोना पीड़ित BPL परिवार को मिलेगा हफ्ते के हिसाब से पैसा, पढ़िए बाकी बड़ी घोषणाएं

चुनाव आयोग का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. इस वजह से अभी उपचुनावों को टालने का फैसला लिया गया है. आयोग ने बताया कि जब संक्रमण की रफ्तार कम हो जाएगी तो संबंधित राज्यों के अधिकारियों के साथ सलाह लेकर तारीखों पर फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details