चंडीगढ़:लॉकडाउन में जूस सेंटर और फास्ट फूड की दुकानें चलाने वाले दुकानदारों पर बड़ा असर पड़ा है. दरअसल चंडीगढ़ के हर सेक्टर में जूस और फास्ट फूड की दुकानें हैं जो आम दिनों में लोगों से भरी रहती थी, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से जारी लॉकडाउन की वजह से ना तो ये दुकानें खुल रही हैं और ना ही यहां काम करने वाले कमा पा रहे हैं.
दरअसल, लॉकडाउन के तीसरे चरण में चंडीगढ़ प्रशासन ने सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही खोलने के आदेश दिए हैं, लेकिन ऐसी बहुत सी छोटी दुकानें हैं जिन्हें खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. जिस वजह से दुकान मालिक और वहां काम करने वाले लोग भूखे मरने की कगार पर पहुंच चुके हैं. खासतौर पर जूस कॉर्नर और फास्ट फूड की दुकानें खोलने की इजाजत अभी तक नहीं मिल पाई है.
ईटीवी भारत ने चंडीगढ़ में जूस और फास्ट फूड की दुकानों पर काम करने वाले कामगारों से बात की. उन्होंने बताया कि जिन दुकानों पर वो काम करते थे, वो दुकानें पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़ी हैं. ऐसे में वो दुकानों के बाहर ही रहने को मजबूर हैं, क्योंकि उनके पास रहने के लिए कोई और जगह नहीं है. साथ ही उनके पास पैसे भी नहीं है.