हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जज अजय कुमार होंगे मेघालय के चीफ जस्टिस! SC ने की केंद्र से सिफारिश - अक्षय कुमार

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस अक्षय कुमार मित्तल को मेघालय का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की केंद्र से सिफारिश की है. जस्टिस अक्षय कुमार 2004 से बतौर जज पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में नियुक्त हैं.

जज अक्षय कुमार होंगे मेघालय के चीफ जस्टिस!

By

Published : Apr 11, 2019, 3:22 AM IST

Updated : Apr 12, 2019, 12:06 AM IST

चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस अजय कुमार मित्तल को मेघालय का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है. जस्टिस अजय कुमार पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में वरिष्ठ जज हैं. सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति के लिए रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है.

गौरतलब है कि जस्टिस ए.के. मित्तल इस समय पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस कृष्णा मुरारी के बाद सबसे वरिष्ठ जज हैं. उनकी वरिष्ठता के कारण पिछले एक वर्ष से ही उन्हें किसी अन्य हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्त किये जाने की चर्चा चल रही थी.

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस एके मित्तल की बजाय उनसे जूनियर जस्टिस सूर्यकांत को उनसे पहले हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया था. जस्टिस सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश के बाद हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया था.

ऐसा रहा जस्टिस अजय मित्तल का सफर
जस्टिस ए.के. मित्तल ने 1977 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की और बाद में इसी यूनिवर्सिटी से 1980 में एल.एल.बी. कर वकालत शुरू कर दी थी. 9 जनवरी 2004 को उन्हें बतौर जस्टिस पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में नियुक्त कर दिया गया, तब से वह पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कार्यरत हैं.

Last Updated : Apr 12, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details