चंडीगढ़/रोहतक: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बहादुरगढ़ पहुंचे गए हैं. उनका स्वागत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने किया है.
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा दौरे पर हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के तहत जेपी नड्डा आज 'जाटलैंड' रोहतक पहुंचेंगे.
2 दिन में करेंगे 13 बैठक
अपने हरियाणा प्रवास के दौरान जेपी नड्डा 13 बैठकें करेंगे. इन बैठकों की जिम्मेदारी अलग-अलग नेताओं को दी गई है. इस दौरान नड्डा पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए पौधारोपण भी करेंगे.
क्या है 27 जुलाई का प्लान ?
अपने प्रवास के पहले यानि की 27 जुलाई से ही जेपी नड्डा बैठकों में हिस्सा लेना शुरू कर देंगे. सबसे पहले नड्डा 12 से 2 बजे तक शक्ति केंद्रों के लगभग 10 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वो करीब 4 बजे जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों को चुनावी मंत्र देंगे. फिर नड्डा शाम के करीब 5.30 बजे विधायकों और सांसदों के साथ जीत पर मंथन करेंगे.
नड्डा से पहले शाह भी आए थे 'जाटलैंड'
इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी हरियाणा दौरे के दौरान रोहतक प्रवास पर आए थे. रोहतक में ही अमित शाह ने बीजेपी की जीत की हुंकार भरी थी. 'जाटलैंड' से ही शाह ने हुड्डा पिता-पुत्र के अलावा विपक्ष का सूपड़ा साफ करने का 'मास्टर प्लान' कार्यकर्ताओं को समझाया था. अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेपी नड्डा भी रोहतक आ रहे हैं.