हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना मामले को लेकर कृषि मंत्री ने किसानों को दी ये नसीहत - कृषि मंत्री जेपी दलाल किसान प्रदर्शन

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली और किसानों (devender babli farmer protest) के बीच हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है. अब इस मामले पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी प्रतिक्रिया दी है.

jp dalal on farmer protest
haryana minister jp dalal

By

Published : Jun 5, 2021, 5:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP dalal) ने टोहाना में जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली और किसानों के बीच हुए विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है.

कृषि मंत्री ने कहा कि मैं किसानों के बीच में ही रहता हूं, प्रदेश में किसान खेतीबाड़ी के काम में मस्त हैं. इस आंदोलन में शुरू से ही राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं जिनमें कांग्रेस प्रमुख है. ऐसे किसान नेता जो अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं ऐसे लोगों के हाथों में आंदोलन है.

ये भी पढ़ें-सुनीता दुग्गल का घर छावनी में तब्दील, सैकड़ों किसान काले झंडे लेकर कर रहे नारेबाजी

जेपी दलाल ने कहा कि कुर्सी को लेकर ये लड़ाई कांग्रेस और तथाकथित किसान नेताओं के बीच में है. कुर्सी देना हमारे हाथ में नहीं जनता के हाथ में है, जो चुनाव के बाद देती है. वहीं कृषि मंत्री ने किसान नेताओं से प्राथना की है कि जनता का आशीर्वाद लें, अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा पूरी करनी है तो उसी से पूरी होगी. इस तरीके से भड़का कर, किसानों को गुमराह करके कभी कामयाब नहीं हो सकते.

कृषि मंत्री ने कहा कि एक तरफ आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करने के बात की जाती है, जबकि दूसरी तरफ किसी की गाड़ी तोड़ी जाती है तो किसी को पत्थर मारे गए. हमारी महिला नेता जो मेडल लेकर आई थी उसे सड़क पर घेरा गया.

ये भी पढ़ें-'बाप को बेटे के हाथों से पिटवा रही सरकार', प्रदर्शन करते हुए भावुक होकर बोला किसान

कृषि मंत्री ने कहा कि ये कौन से कानून के तहत किया जा रहा है. जब हम इस पर कानूनी कार्रवाई करते हैं तो फिर मुकदमे वापस करने को कहा जाता है. दलाल ने कहा कि इस तरीके से शासन नहीं चलता कानून अपना काम करेगा.

बता दें कि, जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली मंगलवार को टोहाना के नागरिक अस्पताल जा रहे थे. जैसे ही किसानों को विधायक देवेंद्र बबली की नागरिक अस्पताल आने की सूचना मिली सैकड़ों की संख्या में किसान अस्पताल के बाहर पहुंच गए और विधायक का विरोध करने लगे. इस दौरान एक किसान ने विधायक की गाड़ी का शीशा तक फोड़ दिया. जिसके बाद जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली और किसानों के बीच गाली-गलौच वाली स्थिति बन गई थी.

ये भी पढ़ें-पुलिस को गिरफ्तार करने का बड़ा शौक है ना, अब हमें करे गिरफ्तार- टिकैत

ABOUT THE AUTHOR

...view details