हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सड़क पर ना कानून बनता है ना बिगड़ता है, चुनी हुई सरकार करती है फैसला: जेपी दलाल - jp dalal farm laws

जेपी दलाल ने किसान आंदोलन के पीछे राजनीतिक पार्टियों के हस्तक्षेप की बात कही. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के पीछे जो ताकत है वो किसानों के हित के लिए नहीं है. बल्कि वो कुर्सी से प्यार करते हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि चुनी हुई सरकार को हटाकर सत्ता परिवर्तन नहीं हो सकता.

jp dalal
jp dalal

By

Published : Feb 8, 2021, 4:42 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने बिल्कुल ठीक अपील की है. कुछ लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना चाहते हैं. कुछ अदृश्य शक्तियां हैं जो किसान का हित नहीं देखना चाहते. ये डोर खींचने वाले लोग हैं. किसी को कुर्सी तो किसी को सत्ता चाहिए.

सड़क पर ना कानून बनता है ना बिगड़ता है- जेपी दलाल

जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के जवान बहुत संख्या में सेना में हैं. उनकी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. किसान और किसान का पुत्र सभी देशभक्त हैं. वहीं किसान नेता बलबीर राजेवाल के भिवानी में महापंचायत में सरकार को गिराने के बयान पर कृषि मंत्री ने कहा कि चुनी हुई सरकार को हटाकर सत्ता परिवर्तन नहीं हो सकता.

ये भी पढे़ं-9 फरवरी को कुरुक्षेत्र में होगी राकेश टिकैत की किसान महापंयायत

जेपी दलाल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के हित के फैसले संसद में होते हैं. सड़क पर बैठकर कोई कानून ना बनता है ना बिगड़ता है. उन्होंने कहा कि वो पहले से ही कह रहे हैं कि इसके पीछे राजनीतिक पार्टियां हैं. जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस को सबसे पहले सभी किसानों से माफी मांगी चाहिए, क्योंकि किसानों की खराब आर्थिक हालत के पीछे कांग्रेस की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं.

कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की कमेटी में वो शामिल नहीं हैं और ना ही किसान संगठनों की तरफ से बोल सकते हैं. कृषि मंत्री ने कहा मेरा व्यक्तिगत विचार है कि राज्य सरकार कोई किसान हितैषी फैसला लेना चाहती है तो उसमें रुकावट ना आए. अगर संसाधन और इच्छा शक्ति है और तो विपक्षी दल मोदी जी स अच्छा काम करके दिखाएं.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा में पीएम के संबोधन के बाद टिकैत का बयान, 'किसानों के साथ खड़ी है आम जनता'

ABOUT THE AUTHOR

...view details