हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JP Dalal On Crop Insurance: प्रीमियम भरने के बाद भी फसल बीमा नहीं मिलने वाले किसानों के लिए कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, जानिए क्या कहा - बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य

JP Dalal On Crop Insurance: हरियाणा में किसान फसल बीमा के लिए प्रिमियम भर चुके थे. लेकिन कंपनी ने फसलों का बीमा करने से इनकार कर दिया है. इसको लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक बड़ा ऐलान किया है.

JP Dalal On Crop Insurance
हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 11, 2023, 5:04 PM IST

फसल बीमा प्रीमियम भर चुके किसानों के लिए कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

चंडीगढ़: हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषि बीमा योजना कंपनी ने क्लस्टर 2 में फसलों का बीमा करने से इंकार किया है. इसको लेकर विपक्षी नेता सरकार पर हमला कर रहे हैं. दरअसल, किसान अपनी फसलों के बीमा के लिए प्रीमियम भर चुके थे लेकिन कंपनी ने फसल का बीमा नहीं किया. इस मामले में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. जिन किसानों ने प्रीमियम भरा है, उन किसानों की फसलों का अब सरकार बीमा करेगी. इस बारे में विभाग ने मीटिंग कर ली है.

ये भी पढ़ें:Haryana CM Manohar Lal Dera Beas: राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास प्रमुख संत गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिले सीएम मनोहर लाल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

खाद को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं होगी. सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद है. खाद को लेकर केंद्र से भी बातचीत हो चुकी है. जरूरत पड़ने पर केंद्र की ओर से भी खाद मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा, बाजरे की खरीद को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि बाजरे की खरीद निर्धारित एमएसपी से कम में हो रही है, लेकिन सरकार भावांतर के जरिए किसानों को पैसा देगी. उन्होंने कहा कि किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. अभी तक 10 हजार मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हो चुकी है.

धान की खरीद को लेकर कृषि मंत्री कहा कि हम इस बार धान की खरीद जल्दी शुरू करना चाहते हैं. हमारी कोशिश है कि हम 20 सितंबर से धान की खरीद शुरू करें. ताकि जिन किसानों की धान तैयार हो चुकी है, वह उसे मंडियों में ला सके. इसके लिए हमने केंद्र सरकार से परमिशन मांगी है. केंद्र से परमिशन मिलते ही हम धन की खरीद शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें:HSGPC Meeting with CM Manohar Lal: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हुई HSGPC पदाधिकारियों की बैठक, जल्द चुनाव कराए जाने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details