चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन की कार्यवाही राज्यपाल अभिभाषण के साथ हुई. जिसमें राज्यपाल ने सरकार के आगामी विजन को दर्शाया.
बजट आगामी 28 फरवरी को पेश किया जाएगा. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने उम्मीद जताई है कि अभिभाषण में जिस तरह से कृषि को लेकर काफी कुछ राज्यपाल ने कहा है, उसी तरह इस बार बजट में भी कृषि को काफी कुछ मिलने की उम्मीद है.
जेपी दलाल को कृषि बजट से काफी कुछ मिलने की उम्मीदें 28 फरवरी को पेश होगा बजट
आगामी 28 फरवरी को हरियाणा में गठबंधन की सरकार का पहला बजट पेश होगा. इस बजट से सभी वर्गों को कुछ ना कुछ मिलने की उम्मीदें हैं. हरियाणा के किसान भी इस बजट की तरफ टकटकी लगाए देख रहे हैं कि बजट इस बार उनके लिए कौन सा नया तोहफा लेकर आता है.
ईटीवी भारत से बातचीत में किसानों ने अपनी राय रखी थी कि उन्हें इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि कर्ज में डूबा किसान आए दिन आत्महत्या कर रहा है. ऐसे में सरकार को किसानों के लिए नई योजनाएं लानी चाहिए.
किसानों के लिए क्या कुछ होगा खास
इस बजट में किसानों के लिए क्या कुछ खास रहने वाला है. इस सवाल को लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय बजट में जहां किसानों को काफी कुछ मिला है. वहीं हरियाणा के बजट में भी किसानों को काफी कुछ मिलने की उम्मीदें हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए इस बजट में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. कृषि मंत्री ने दावा किया कि उनकी तरफ से कृषि के बजट में काफी कुछ मांगा गया है. उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी कृषि के बजट में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ेंःगोहाना के किसानों को नहीं बजट से कोई आस, बोले- ये है सूट-बूट वालों की सरकार
धान खरीद में नहीं होगी कोई हानी- कृषि मंत्री
किसान संगठनों की तरफ से धान खरीद को लेकर विधानसभा के घेराव किया जा रहा है. जिस पर कृषि मंत्री ने कहा कि धान खरीद में अनियमितता सामने आने के बाद हरियाणा सरकार ने तीन-तीन बार फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई. उन्होंने कहा कि इसमें सरकार की तरफ से अपने स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं साथ ही धान खरीद में किसानों को कोई हानी नहीं उठानी पड़ी है.