चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने एपीएमसी एक्ट में संशोधन के लिए 5 सदस्यों की कमेटी बनाई थी. जिसमें से कांग्रेस के 2 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. अब उनकी जगह सरकार ने कृषि मंत्री जेपी दलाल और यमुनानगर से बीजेपी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का नाम कमेटी में रखा है.
दरअसल, कांग्रेस शुरुआत से ही कृषि कानूनों के विरोध में रही है. इसी बीच हरियाणा सरकार ने एपीएमसी एक्ट में संशोधन की बात कहकर 5 सदस्यों की कमेटी बनाई. कांग्रेस की तरफ से कमेटी में विधायक किरण चौधरी और विधायक बीबी बत्रा को शामिल किया गया.
ये भी पढे़ं-कैथल: बिना NOC के गोदाम में रखा था 79,100 हजार लीटर ज्वलनशील तेल, छापेमारी में हुआ सीज़