हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पत्रकार राजेश कुंडू पर जिस पोस्ट के लिए दर्ज हुआ है केस, उसे यहां पढ़िए

हरियाणा पुलिस पत्रकार राकेश कुंडू की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन आखिर उस पोस्ट में ऐसा है क्या जिसकी वजह से राकेश कुंडू के खिलाफ साइबर आतंकवाद की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है?

haryana journalist rakesh kundu
पत्रकार राजेश कुंडू पर जिस पोस्ट के लिए दर्ज हुआ है केस

By

Published : Apr 11, 2021, 4:00 PM IST

चंडीगढ़/हिसार:हरियाणा पुलिस ने एक लोकल चैनल के पत्रकार राजेश कुंडू के खिलाफ साइबर आतंकवाद की धारा के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस पत्रकार की खोज में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. शनिवार रात को भी ताबड़तोड़ छापामारी कर राकेश कुंडू की तलाश की गई, लेकिन वो इस दौरान पुलिस को नहीं मिले. वहीं पुलिस ने उनके कैमरामैन किस्मत राणा को हिरासत में लिया है. हालांकि कैमरामैन किस्मत राणा के खिलाफ पुलिस ने कोई मुकदमा नहीं दर्ज है.

ये भी पढ़िए:किसान आंदोलन की कवरेज कर रहे पत्रकार FIR के बाद बोले- सच दिखाना गुनाह हो गया है

आखिर वो पोस्ट है क्या जिसकी वजह से पत्रकार राकेश कुंडू के खिलाफ साइबर आतंकवाद का मुकदमा दर्ज किया गया है? दरअसल, राकेश कुंडू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनकी ओर से दावा किया गया कि एक हफ्ते में हरियाणा में जातीय दंगे होने वाले हैं. पोस्ट में राकेश कुंडू ने दावा किया कि इस दंगे की स्क्रीप्ट तैयार की जा चुकी है और एक हफ्ते के अंदर इसे पहले हरियाणा और फिर पूरे देश में लागू किया जाएगा.

क्या है मामला?

पत्रकार राकेश कुंडू पर हिसार पुलिस ने केस दर्ज किया है. ये मामला हिसार पुलिस के प्रवक्ता की शिकायत पर 9 अप्रैल की रात को सिविल लाइंस थाना में दर्ज किया गया. जिन पर मामला दर्ज हुआ है, वो पत्रकार सोशल मीडिया के जरिए किसान आंदोलन की कवरेज कर रहे थे.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में पत्रकार पर साइबर आतंकवाद का केस, कैमरामैन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस प्रवक्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर पत्रकार के मोबाइल नंबर से भड़काऊ मैसेज किया गया है. जिससे आम जनता को भड़काने और उकसाने का काम किया गया है. जिसका प्रभाव शांति व्यवस्था पर पड़ सकता है. इसलिए पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details