चंडीगढ़/हिसार:हरियाणा पुलिस ने एक लोकल चैनल के पत्रकार राजेश कुंडू के खिलाफ साइबर आतंकवाद की धारा के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस पत्रकार की खोज में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. शनिवार रात को भी ताबड़तोड़ छापामारी कर राकेश कुंडू की तलाश की गई, लेकिन वो इस दौरान पुलिस को नहीं मिले. वहीं पुलिस ने उनके कैमरामैन किस्मत राणा को हिरासत में लिया है. हालांकि कैमरामैन किस्मत राणा के खिलाफ पुलिस ने कोई मुकदमा नहीं दर्ज है.
ये भी पढ़िए:किसान आंदोलन की कवरेज कर रहे पत्रकार FIR के बाद बोले- सच दिखाना गुनाह हो गया है
आखिर वो पोस्ट है क्या जिसकी वजह से पत्रकार राकेश कुंडू के खिलाफ साइबर आतंकवाद का मुकदमा दर्ज किया गया है? दरअसल, राकेश कुंडू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनकी ओर से दावा किया गया कि एक हफ्ते में हरियाणा में जातीय दंगे होने वाले हैं. पोस्ट में राकेश कुंडू ने दावा किया कि इस दंगे की स्क्रीप्ट तैयार की जा चुकी है और एक हफ्ते के अंदर इसे पहले हरियाणा और फिर पूरे देश में लागू किया जाएगा.