हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार खोलेगी नौकरियों का पिटारा, 60 हजार पदों के लिए निकालेगी भर्ती - हरियाणा में नौकरी भर्ती

Job recruitment in Haryana: हरियाणा सरकार अलग-अलग विभागों में कुल 60 हजार पदों पर सरकारी नौकरियों की भर्ती निकालेगी. जल्द ही भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.

Job recruitment in Haryana
Job recruitment in Haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 11, 2024, 7:23 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोलने जा रही है. अगले साढ़े 3 महीने में कुल 60 हजार पदों पर सरकारी नौकरियों की भर्ती निकालेगी. हरियाणा सरकार ने युवाओं को लगभग सभी सरकारी विभागों में भर्ती करने का फैसला किया है. अप्रैल महीने तक सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर सरकारी विभागों में बंपर भर्ती की जाएगी.

हरियाणा सरकार ने अप्रैल महीने तक सभी सरकारी विभागों में 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए कुल 63 ग्रुप बनाए हैं. इनमें से 25 ग्रुप की भर्ती परीक्षा समेत अन्य आवश्यक प्रक्रिया 14 जनवरी तक पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बीती 10 जनवरी 2024 को भी हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जेल विभाग, बागवानी विभाग, निर्वाचन विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न पदों के लिए ज्ञान परीक्षा ली गई है.

पुलिस में 6 हजार और टीजीटी के 7,441 पदों पर भर्ती: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सभी सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर 60 हजार कर्मचारी भर्ती किए जाने हैं. इनमें पुलिस विभाग में कुल 6 हजार (पुरुष-5 हजार व महिला-6 हजार) पदों पर भर्ती की जानी है. उन्होंने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में टीजीटी के 7,441 पदों के लिए भर्ती होगी. इनके अलावा हरियाणा सरकार सी-श्रेणी के 32 हजार और डी-श्रेणी के 15 हजार पदों के लिए भी अप्रैल 2024 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगी. संबंधित सरकारी विभागों द्वारा भर्ती पूर्व संबंधी तैयारी जारी है. अब आगामी चंद दिनों में भर्ती के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

20 और 25 प्रतिशत होंगे प्रादेशिक सवाल: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में 20 प्रतिशत प्रादेशिक सवाल होंगे. जबकि अन्य सरकारी विभागों संबंधी प्रश्न पत्रों में 25 प्रतिशत प्रादेशिक सवाल होंगे. दरअसल पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश के कई सरकारी विभागों की भर्ती पर सामाजिक एवं आर्थिक आधार संबंधी स्टे लगी थी. उच्च अधिकारियों के अनुसार अब हाई कोर्ट द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि भर्ती के लिए फिलहाल परीक्षा ली जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस भर्ती के मापदंडों में तीसरी बार संशोधन, हरियाणा से होंगे 20 प्रतिशत सवाल

ये भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर सहित पाकिस्तान अफगानिस्तान में महसूस किये गये भूकंप के झटके

ABOUT THE AUTHOR

...view details