हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: 12 सितंबर को जेजेपी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

विधानसभा चुनाव की तारिख नजदीक आते ही प्रदेश की राजनीति में सरगर्मियां तेज हो चुकी है. इसी के साथ जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 12 सितंबर को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने का ऐलान किया है.

12 सितबंर को जेजेपी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

By

Published : Sep 9, 2019, 10:52 PM IST

चंडीगढ़:दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को एक बार फिर प्रेसवार्ता कर कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि 12 सितंबर को उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को बीएसपी ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ अपनी राहें जुदा कर ली थीं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने खुद ट्वीट कर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया था और राज्य में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की.

कैसे टूट गया था गठबंधन?
जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर कहा,‘जेजेपी का भरोसा बीएसपी को, इसके नेतृत्व को, कार्यकर्ताओं, समर्थकों को मजबूत करने में है और इसलिए उसे (चुनाव लड़ने के लिए) 40 सीटें दिया है. हमारी मंशा थी कि ‘बहुजन समाज’ को राजनीतिक शक्ति और आत्मविश्वास से भरा जाए और हम ऐसा करना जारी रखेंगे.’

12 सितबंर को जेजेपी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

ये भी पढ़ेंःआम आदमी पार्टी ने अनिता छिकारा को बनाया बहादुरगढ़ से उम्मीदवार, जयहिंद ने की घोषणा

'खाप चाहती हैं, जेजेपी-इनेलो एक हो'
हरियाणा की खाप पंचायतों द्वारा चौटाला परिवार के बीच बनी खाई को पाटने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए खाप पंचायतों ने ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात भी की. अब ओम प्रकाश चौटाला ने मामला पंचायतों पर छोड़कर बिखरे परिवार को एक होने का संकेत दे दिया है. बता दें कि इस संदर्भ में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने ये बयान दिया था कि पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और सरदार प्रकाश सिंह बादल द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा उस पर विचार विमर्श किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में पहली बार गठबंधन की कवायद में कांग्रेस? मायावती से मुलाकात पर हुड्डा का बड़ा बयान

ओपी चौटाला ने दिए संकेत
दुष्यंत चौटाला के सार्थक बयान के बाद अब पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने बयान देकर दोनों पार्टियों के एक होने का संकेत दे दिया है. इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि वह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्हें इन विवादों के संबंध में पंचायत का हर फैसला स्वीकार होगा. चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने यह भी कहा कि वे जब से सार्वजनिक जीवन में आए हैं, तभी से उन्होंने पंचायती फैसलों का सम्मान करते हुए उन्हें स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details