चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी का गठन हुए एक साल हो चुका है. 9 दिसंबर को जेजेपी ने अपनी पहली वर्षगांठ बनाई. अब एक साल पूरा हो जाने के बाद जेजेपी अपने वोट बैंक और सदस्यों को बढ़ाने में जुट गई है.
जेजेपी चलाएगी सदस्यता अभियान
दरअसल,जेजेपी की ओर से अगले एक महीने में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. अभियान का मकसद संगठन का विस्तार करना है. बता दें कि अभी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के पास 4.95 लाख सदस्य हैं, जिन्हें एक महीने एक अंदर 10 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है.
इनेलो के वोट बैंक पर नजर !
सिर्फ एक महीने के अंदर जेजेपी का विस्तार करना आसान नहीं है. ऐसे में दुष्यंत चौटाला इनेलो के बचे वोट बैंक को अपनी ओर आकृषित करने की कोशिश कर रहे हैं. अब दुष्यंत चौटाला की निगाह दादा ओमप्रकाश चौटाला और चाचा अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व वाले इनेलो के साथ जुड़े कार्यकर्ताओं पर है. जिन्हें जेजेपी अगले एक महीने के अंदर अपने पाले में लाने की कोशिश करेंगे.
हर घर झंडा लगाने का अभियान
गौरतलब है कि जेजेपी हरियाणा में नए सदस्य बनाने के साथ ही हर घर पर झंडा लगाने का अभियान भी चलाएगी, ताकि संगठन को बढ़ाया जा सके. पहले दुष्यंत चौटाला ने जींद उपचुनाव, लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव पर ध्यान दिया. परिणाम के तहत जेजेपी के विधानसभा चुनाव में ना सिर्फ 10 विधायक जीते , बल्कि दुष्यंत चौटाला को बीजेपी ने डिप्टी सीएम भी बना दिया.
ये भी पढ़िए:सपना चौधरी को HC से मिली बड़ी राहत, SC-ST एक्ट के तहत दर्ज FIR खत्म
अब दुष्यंत चौटाला जेजेपी पर ध्यान दे रहे हैं. इसके तहत जेजेपी की ओर से 20 दिसंबर से अगले साल 20 जनवरी तक पूरे एक महीने सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान नए सदस्य बनाने के साथ ही इनेलो के पुराने काडर बेस कार्यकर्ताओं को भी वापस खींचा जाएगा.
इनसो को दोबारा खड़ा करने कोशिश
गौरतलब है कि जेजेपी का एक साल पूरा होने पर बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए थे. इसी बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि एक महीने के अंदर दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनसो को मजबूती से खड़ा करने के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इनसो आने वाले वक्त में दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अन्य राज्यों में मजबूती से चुनाव लड़ेगी.