चंडीगढ़:हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा की जेजेपी 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल की जयंती पर सीकर में सम्मान दिवस का आयोजन करने जा रही है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कल जेजेपी स्वर्गीय देवीलाल का जन्मदिन जेजेपी सीकर में मनाने का काम कर रही है. सभी उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पण करने के लिए पहुंचे. सीकर में वो सांसद बने, इसलिए ऐसी मांग थी कि उनका जन्मदिन वहां मनाया जाए और हजारों की तादाद में हरियाणा और लाखों की तादाद में राजस्थान से लोग पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें:INLD Rally in Kaithal: सोमवार को हरियाणा में जुटेंगे INDIA गठबंधन के दिग्गज, कैथल में इनेलो रैली का मंच करेंगे साझा, कांग्रेस और AAP के रैली में शामिल ने पर संशय
उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के ताले को जेजेपी की चाबी से खोलने का काम किया है. आज राजस्थान में भी लोग परिवर्तन चाहते हैं गुलाबी गैंग यानी कांग्रेस ने हरियाणा को भी नुकसान पहुंचाया था. जब राजस्थान को भी बर्बाद कर रहा है. वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा. इसके साथ ही वहां नशा लगातार बढ़ रहा है. पेपर लीक हो रहे हैं. एक ब्लॉक के 200 और एक परिवार के तीन सब इंस्पेक्टर बने, महिला अपराध बढ़ रहा है, माइनिंग माफिया सक्रिय है. यह मुद्दे राजस्थान के लिए अहम हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी संगठन का विस्तार करना उसको आगे बढ़ाना होता है. अजय चौटाला भी राजस्थान से विधायक रहे हमारा टारगेट 25 से 30 सीटों का है. अनुभवी लोग हमारे साथ जुड़े हैं. राजस्थान में गठबंधन पर कहा कि जब बात होगी तब होगी, लेकिन आज हमें अपना संगठन बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अक्टूबर मिड में चुनाव डिक्लेयर हो सकता है और दिसंबर में पोलिंग हो सकती है. मेनिफेस्टो बनाना लोकल टीम का काम है वो समय रहते इसे पूरा करेंगे. इंडिया गठबंधन में जुड़ने पर कहा कि यह उनकी पार्टी का निर्णय है. लेकिन देवीलाल जी ऐसी शख्सियत थे जिनकी नीतियां आज भी अहम साबित होती है.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में आज कांग्रेस सरकार से परेशान लोग व्यवस्था परिवर्तन चाहते है और सीकर रैली से जेजेपी राजस्थान में बदलाव की नींव रखेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के पोस्टरों में मिशन-2030 लिखा हुआ है, जबकि राजस्थान की जनता 2023 में ही कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने की तैयारी में है. इसलिए जनता कांग्रेस को 2030 का मौका ही नहीं देगी.
ये भी पढ़ें:INLD in INDIA Alliance: अभय चौटाला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को 25 सितंबर की रैली का दिया निमंत्रण, क्या रैली में शामिल होगी कांग्रेस?
डिप्टी सीएम ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पंजाब की तरह नशा बढ़ा है. माइनिंग माफिया हावी है, यूपी, बिहार की तरह आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में पिछले 13 महीनों में 17 पेपर लीक के मामले सामने आए है और भर्ती प्रक्रिया के तहत एक ही ब्लॉक में 200 सब इंस्पेक्टर की भर्ती और एक परिवार में तीन लोगों को नौकरी देकर भेदभाव किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों को देखते हुए राजस्थान की जनता बदलाव चाहती है और उसमें जेजेपी अहम कड़ी साबित होगी.