चंडीगढ़:जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने उनकी कार का कुछ लोगों द्वारा पीछा करने और धमकी देने के मामले पर कहा कि फाग वाले दिन की बात है, कुछ लोगों ने मेरा पीछा किया था.
उन्होंने कहा कि जब वो चौटाला हाउस में बधाई देकर निकले तो घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों में से ही कुछ लोगों ने उनकी कार के पीछे कार लगा ली गई थी. निशान सिंह ने कहा इसे लेकर पुलिस में शिकायत दी गयी थी. निशान सिंह ने कहा कि उनका पीछा सरदूलगढ़ तक किया गया.
ये भी पढ़ें:क्या हरियाणा में लग सकता है लॉकडाउन? जानें क्या बोले गृहमंत्री अनिल विज
उन्होंने कहा कि सरकार से आपके माध्यम से कहना चाहूंगा, ये किसी जाति विशेष का या वर्ग का मामला नहीं है, ये किसान का मामला है. निशान सिंह ने कहा कि पहले भी सरकार से अपील कर चुके हैं कि जल्द किसान आंदोलन को निपटाएं, किसान हमारा अन्नदाता है. किसान का भी इस तरीके से हिंसक होना भी ठीक नहीं है.
वहीं हरियाणा में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर निशान सिंह ने कहा कि चुनाव की घोषणा होने के बाद बैठक कर गठबंधन के साथ रणनीति बनाएंगे. वहीं निशाना सिंह ने कहा कि अभी पार्टी की तरफ से कोई कार्यक्रम करने की योजना नहीं है.
ये भी पढ़ें:प्रवासी मजदूरों को सताने लगा लॉकडाउन का डर, फिर से हुआ पलायन शुरू