हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी में एक बार फिर संगठनात्मक विस्तार, महिला प्रकोष्ठ में 52 नियुक्तियां - जेजेपी महिला प्रकोष्ठ विस्तार

जेजेपी(jjp organizational expansion) ने अपने संगठन में एक बार फिर विस्तार किया है. इस बार पार्टी की महिला प्रकोष्ठ में 52 नियुक्तियां की गई हैं.

jjp expansion women wing
जेजेपी में एक बार फिर संगठनात्मक विस्तार, महिला प्रकोष्ठ में 52 नियुक्तियां

By

Published : Jul 7, 2021, 6:22 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (jjp organizational expansion) ने महिला प्रकोष्ठ का विस्तार किया है. जिसके तहत कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गई हैं. जेजेपी की ओर से 52 महिला पदाधिकारियों की नियुक्तियों (jjp women cell appointment) की सूची जारी की गई है. गुरुग्राम निवासी पूर्व एमसी नीलम बालू को महिला प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यमुनानगर निवासी सुदेश देवी को महिला प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव बनाया गया है. इसके अलावा महिला प्रदेश सहायक सचिव पद पर सिरसा निवासी सुमन सहारण, भिवानी निवासी सुमन कुंगड़, सोनीपत निवासी अनीता अंतिल, फतेहाबाद निवासी रेखा शाक्य, पानीपत निवासी मुकेश जोरासी, दादरी निवासी भानी देवी और महेंद्रगढ़ निवासी दर्शना पूनिया को नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़िए:करण चौटाला में दुष्यंत की काट खोज रही है इनेलो? ओपी चौटाला सिखा रहे हैं राजनीति की ABCD!

वहीं फरीदाबाद निवासी सरोज, सरला धारीवाल, गुरमीत कौर, रेखा चौहान, पंचकूला निवासी अमिता गुप्ता, सुनीता, इंदु बाला, अंबाला निवासी कृष्णा सोढ़ी, रीना देवी, कुरुक्षेत्र निवासी परमिला देवी, सिमरन कौर, सोनीपत निवासी निर्मला खत्री, भगमती कौशिक और सुनीता दहिया महिला प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य होंगी.

ये भी पढ़िए:जेजेपी में फिर हुआ संगठन विस्तार, प्रदेश स्तर पर 54 पदाधिकारी किए गए नियुक्त

इसी तरह कैथल निवासी पूनम सेगा, फतेहाबाद निवासी गुरप्यार कौर, जींद निवासी बिमला, शीला चहल, दादरी निवासी विनोद कुमारी, पानीपत निवासी सुधीश नौल्था, रेवाड़ी निवासी मेनका सोनी, झज्जर निवासी पूनम देवी, सुनीता देवी, रोहतक निवासी राज देवी और महेंद्रगढ़ निवासी बनिता को भी महिला प्रकोष्ठ में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details