हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी संगठन में हुआ विस्तार, 84 पदाधिकारियों की हुई नियुक्तियां - जननायक जनता पार्टी खबर

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद इन नई नियुक्तियों की सूची जारी की है.

JJP appoints eighty four officials
जेजेपी संगठन में हुआ विस्तार, 84 पदाधिकारियों की हुई नियुक्तियां

By

Published : Apr 13, 2021, 5:08 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है. पार्टी ने 84 पदाधिकारियों को नियुक्त करते हुए एक जिला प्रभारी, दो जिला अध्यक्ष, 61 हलका प्रधान, 14 ब्लॉक प्रधान और 6 जोन प्रधान बनाए हैं.

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद इन नई नियुक्तियों की सूची जारी की है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के इन क्षेत्रों में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, देखिए आपके कस्बे का नाम है या नहीं

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि पार्टी ने सिरसा जिले में सुरेंद्र बैनीवाल को जिला प्रभारी बनाया है. उन्होंने बताया कि करनाल जिले में गुरदेव सिंह रंबा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं महेंद्रगढ़ जिले में अशोक सैनी को शहरी जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई हैं.

उन्होंने बताया कि अंबाला जिले के अंबाला शहर हलके में अनिल जंधेड़ी, अंबाला कैंट में देवेंद्र सैनी, मुलाना में मनदीप बोपाराय को हलका प्रधान बनाया हैं. वहीं नारायणगढ़ में एमसी मदन चनाना शहरी हलका प्रधान होंगे.

ये भी पढ़ें:सोनीपत के बडौली में होने वाला CM का कार्यक्रम स्थगित, विधायक बोले-किसान आंदोलन से लेना-देना नहीं

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ हलके में एमसी दीपक चौधरी, फरीदाबाद में एमसी कुलदीप तेवतिया, बड़खल में जितेंद्र चौधरी, तिगांव में अमर नरबत खेड़ी कलां व पृथला में जगदीश मेंबर को हलका प्रधान की जिम्मेदारी दी गई हैं, वहीं फरीदाबाद एनआईटी हलके में अमरीक कश्यप को शहरी हलका प्रधान तथा हाजी करामत अली को ग्रामीण हलका प्रधान नियुक्त किया हैं.

फतेहाबाद हलके में विजेंद्र साहू ग्रामीण हलका प्रधान और पवन चुघ शहरी हलका प्रधान होंगे. वहीं टोहाना में संदीप गिल समैण को हलका प्रधान बनाया हैं. इनके अलावा रतिया हलके में दो ब्लॉक प्रधान नियुक्त किए है. इनमें नागपूर ब्लॉक में राकेश फूलां सिहाग और रतिया ब्लॉक में सरदार गुरप्रीत सिंह जेई ब्लॉक प्रधान होंगे.

ये भी पढ़ें:किसानों के खाते में सीधे पेमेंट करना सरकार का षड्यंत्र: गुरनाम चढूनी

हिसार हलके में अमित ग्रोवर, आदमपुर में मास्टर भीम सिंह बालसमंद और नलवा में अनूप सिंह धनखड़ को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं हांसी में करण सिंह देपल ग्रामीण हलका प्रधान तथा राहुल मक्कड़ शहरी हलका प्रधान होंगे. इसी तरह नारनौंद में रामकुमार भट्ट को शहरी हलका प्रधान व अमित बूरा को ग्रामीण हलका प्रधान नियुक्त किया हैं.

रोहतक जिले के कलानौर हलके में मनोज बालंद, गढ़ी सांपला किलोई में संदीप हुड्डा, महम में सुरेंद्र बलहारा बहुजमालपुर और रोहतक में राजेश सैनी को हलका प्रधान की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details