चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की रिहाई(Ajay Chautala sentence Completed) के बाद पार्टी में खुशी का माहौल है. अजय चौटाला की रिहाई पर जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने भावुक होकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर (Digvijay Chautala on Ajay Chautala release) की. दिग्वजय सिंह चौटाला ने कहा कि 'फ्रीडम इज प्राइसलेस'. उन्होंने कहा कि यह सब जगजाहिर है कि एक षड्यंत्र के तहत विरोधियों द्वारा डॉ. अजय सिंह चौटाला को जेल भेजा गया. जिसके कारण हम सबको बड़ी मानसिक यातना झेलनी पड़ी, लेकिन पिता के संघर्ष ने हमें आगे बढ़ना सिखाया और हम कभी संघर्ष पथ पर पीछे नहीं हटे.
दिग्विजय चौटाला ने भावुक होकर कहा कि वह भूल नहीं सकते है कि जब उनके पिता जी से मिलने के लिए उन्हें जून-जुलाई की तपती धूप के अंदर तिहाड़ जेल के मुख्य द्वार से प्रवेश करके दो तीन किलोमीटर पैदल चलकर जेल नंबर-2 के मुलाकात कक्ष तक जाना होता था. साथ ही पिता से मुलाकात करके उनके मैले कपड़ों का ढेर अपने कंधे पर लेकर वापस आना होता था. उन्होंने कहा कि इस दौरान उनका मुलाकात कक्ष तक आने-जाने के बीच का समय बेहद कठिन होता था. क्योंकि जहां उन्हें एक तरफ बिना किसी गुनाह के सजा काट रहे अपने पिता के सामने कमजोर नहीं दिखना होता था, वहीं दूसरी ओर इन भावनाओं को काबू भी रखना बेहद मुश्किल होता था.
ये भी पढ़ें-पिता अजय चौटाला के रिहा होते ही डिप्टी सीएम बोले- 'बुरे सपने जैसे थे 9 साल, वेलकम होम पिता जी'