चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का पुनर्गठन किया है. जेजेपी ने राष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं. जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 33 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की है. जेजेपी ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, एचपीएससी के पूर्व चेयरमैन केसी बांगड़ और वरिष्ठ नेता अनंतराम तंवर को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर राज्यमंत्री अनूप धानक, विधायक ईश्वर सिंह, विधायक अमरजीत ढांडा, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व विधायक भागीराम, वरिष्ठ नेता राव कंवर सिंह कलमाड़ी और कुमारी फूलवती को नियुक्त किया है. पार्टी ने सिरसा निवासी राधेश्याम शर्मा को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनाया है. वहीं खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी राष्ट्रीय संगठन सचिव और गुरुग्राम निवासी दलबीर धनखड़ को राष्ट्रीय प्रचार सचिव बनाया गया है.
जेजेपी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, नारनौल से चेयरपर्सन कमलेश सैनी, करनाल निवासी बृज शर्मा, अंबाला निवासी सुरजीत सिंह सोंडा और रेवाड़ी निवासी सुनील यादव होंगे. पार्टी द्वारा पूर्व विधायक गंगाराम, जयपुर निवासी संजय चोपड़ा, एससी सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल, फरीदाबाद निवासी ठाकुर राजा राम को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- 30 अप्रैल को मन की बात का 100वां एपिसोड, हरियाणा बीजेपी की कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
इसके अलावा गुरुग्राम निवासी सूबे सिंह बोहरा, पूर्व वीसी अभय सिंह मौर्य को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह बरोदा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भूपेंद्र मलिक, पानीपत से जिला प्रधान रहे सुरेश काला, जींद निवासी ईश्वर उझानिया, हिसार निवासी हरफूल खान भट्टी, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी और बीसी सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे राम मेहर ठाकुर भी राष्ट्रीय सचिव होंगे. वहीं गुरुग्राम निवासी राजेश सुटा को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.