हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल, दुष्यंत मिलकर तय करेंगे किसके साथ बनाएंगे सरकार

हरियाणा में इस समय जेजेपी के दुष्यंत चौटाला किंग मेकर की भूमिका में हैं. उन्होंने कहा है कि वो 25 अक्टूबर को जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी.

दुष्यंत चौटाला

By

Published : Oct 24, 2019, 1:19 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना जारी है. वहीं खबर लिखे जाने तक हरियाणा में जेजेपी किंग मेकर की भूमिका में दिखाई दे रही है. रुझानों में बीजेपी 36-40 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. कांग्रेस 30-32 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है.

खबरें आ रही थी कि दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के साथ सरकार बनाने को लेकर शर्त रखी है. ऐसी खबरें थी कि दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस से सीएम पद की मांग की है. वहीं इसको लेकर दुष्यंत चौटाला ने अब साफ कर दिया है कि उनकी किसी से कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा है कि नतीजे उनके अनुसार ही आएं हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक सरकार बनाने और सीएम पद को लेकर किसी से कोई बात नहीं की है.

कल होगी जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, देखें वीडियो

दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि वो कल यानी 25 अक्टूबर को जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लेंगे. बैठक में सभी विधायक भी पहुंचेंगे. इसी बैठक में ये फैसला किया जाएगा कि जेजेपी हरियाणा में कांग्रेस या बीजेपी किसके साथ सरकार बनाएगी. तो फिलहाल के लिए दुष्यंत चौटाला ने सभी तरह की बातों पर विराम लगा दिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: रुझानों में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के पास सत्ता की चाबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details