चंडीगढ़:हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर सियासी खींचतान जारी है. इसको लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने और सार्वजनिक बयानबाजी का दौर भी चल रहा है. बीजेपी-जेजेपी के नेताओं के गठबंधन को लेकर मीडिया में आ रहे बयानों को देखते हुए इस गठबंधन सरकार को लेकर भी सियासी आकलन शुरू हो गया है. इस सबके बीच जननायक जनता पार्टी की एक अहम बैठक चंडीगढ़ में होने जा रही है.
जानकारी के अनुसार बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर छिड़ी रार के बीच चंडीगढ़ में जेजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है. आज दोपहर बाद जेजेपी विधायकों की अहम बैठक होगी. विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय चौटाला भी शिरकत करेंगे. जननायक जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास पर होगी. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें :विधायक रामकरण काला का इस्तीफा क्या वापस लेगी सरकार? जानें क्या बोले अजय चौटाला